Stars Who Can Replace Big E in New Day: WWE रॉ (Raw) के एपिसोड में बिग ई (Big E) को धोखा मिला। उन्होंने वापसी की कोफी किंग्सटन-ज़ेवियर वुड्स को साथ काम करने के लिए कहा और बताया कि वो उनके मैनेजर के तौर पर काम करेंगे। हालांकि, न्यू डे के बाकी दोनों सदस्यों ने उनकी बेइज्जती की और उन्हें फैक्शन से बाहर कर दिया। कुछ स्टार्स हैं, जो बिग ई की जगह ले सकते हैं। इस आर्टिकल में हम 3 स्टार्स के बारे में बात करेंगे, जिन्हें कोफी किंग्सटन और ज़ेवियर वुड्स द्वारा बिग ई को धोखा दिए जाने के बाद न्यू डे में जोड़ा जा सकता है।
3- WWE NXT स्टार ओबा फेमी को न्यू डे में जोड़ सकते हैं कोफी किंग्सटन और ज़ेवियर वुड्स
न्यू डे की सफलता का एक बड़ा कारण बिग ई थे। वो कई बार अपनी ताकत से मैच का रुख बदल देते थे और इसी कारण न्यू डे बतौर टीम सफल हुए। हालांकि, अब बिग ई को निकाल दिया गया है और ऐसे में कोफी किंग्सटन और ज़ेवियर वुड्स को अपनी टीम के लिए एक परफेक्ट रिप्लेसमेंट चाहिए। मौजूदा रोस्टर में ओबा फेमी से अच्छा कोई विकल्प नहीं होगा। फेमी ने WWE NXT में काफी कम समय में अपना बड़ा नाम बनाया।
फेमी हमेशा से ही अपनी जबरदस्त ताकत के कारण सफलता हासिल कर पाए। ओबा साइज में काफी बड़े हैं और खतरनाक तरीके से लड़ते हैं। कुछ समय से फेमी NXT में नज़र नहीं आ रहे हैं और बताया जा रहा था कि उनका मेन रोस्टर डेब्यू हो सकता है। अब बिग ई को ग्रुप से निकाले जाने के बाद न्यू डे में ओबा फेमी की एंट्री कराई जा सकती है। फेमी हील कोफी और ज़ेवियर के साथी के रूप में बेहतरीन विकल्प रह सकते हैं।
2- कार्मेलो हेज WWE SmackDown से Raw में आकर न्यू डे जॉइन कर सकते हैं
कार्मेलो हेज मेन रोस्टर डेब्यू के बाद शुरुआत में काफी भटके हुए लग रहे थे लेकिन एंड्राडे के साथ स्टोरीलाइन में उन्होंने खुद को साबित किया। हेज WWE Crown Jewel 2024 के बाद से अपना स्पॉट ढूंढ रहे हैं। फैंस को अच्छे से पता है कि हेज में टॉप स्टार बनने की क्षमता है लेकिन उन्हें अभी सुपरस्टार्स के साथ बड़ी स्टोरीलाइन में शामिल होने की जरूरत है। इसी वजह से उन्हें न्यू डे के साथ जोड़ना एक तगड़ा फैसला हो सकता है।
न्यू डे का हालिया हील टर्न सभी को बेहद हैरान कर गया। कार्मेलो हेज को WWE आगे लाना चाहेगा और ऐसे में उन्हें न्यू डे में शामिल किया जा सकता है। वुड्स और किंग्सटन अपनी टीम को मजबूती प्रदान करने के लिए हेज को जोड़ सकते हैं। न्यू डे का यह नया वर्जन जरूर बवाल कर सकता है। हेज को भी दो अनुभवी स्टार्स के साथ जुड़ने से फायदा होगा और वो कुछ बड़ी स्टोरीलाइन का हिस्सा बन सकते हैं।
1- WWE स्टार वेस ली को न्यू डे में मिल सकती है जगह
वेस ली कुछ महीनों पहले तक फैन फेवरेट स्टार थे लेकिन उनका बाद में हील टर्न हो गया है। उन्होंने अपने ग्रुप MSK को धोखा दे दिया था और फैंस को यह चीज नहीं पसंद आई थी। इसके बाद से वेस ली WWE NXT में टॉप हील की तरह काम कर रहे हैं और उनका यह किरदार फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। न्यू डे का भी अब हील टर्न हो गया है और वेस इस ग्रुप के लिए एक परफेक्ट फिट रहेंगे।
वेस ली के पास भी कोफी किंग्सटन और ज़ेवियर वुड्स की तरह जबरदस्त कैरेक्टर और माइक स्किल्स हैं। यह तीनों ही रेसलर्स मिलकर आसानी से Raw का टॉप फैक्शन बन सकते हैं। वेस के रहने से न्यू डे को अपने हील रन के शुरुआती समय में फैंस का निगेटिव रिएक्शन भी मिल पाएगा, जो एक तरह से उनके कैरेक्टर के लिए एकदम सही चीज हो सकती है। इसी वजह से वेस को न्यू डे का नया मेंबर बनाया जा सकता है।