Shocking Returns Can Happen WWE Raw: WWE रॉ (Raw) का इस हफ्ते होने वाला एपिसोड बेहद शानदार रह सकता है। यह एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2025) से पहले Raw का आखिरी एपिसोड है। ऐसे में कंपनी इसमें कई चौंकाने वाले नामों को वापसी करने का मौका देकर शो को मजेदार बना सकती है। Raw के एपिसोड के लिए पहले ही बड़े जबरदस्त अनाउंसमेंट हो चुके हैं। ऐसे में अगर कुछ और नाम बिना बताए नजर आए तो उससे रोमांच बढ़ जाएगा। इस आर्टिकल में हम आपको उन तीन सुपरस्टार्स के बारे में बताने वाले हैं जिनकी WWE Raw के अगले एपिसोड में चौंकाने वाली वापसी हो सकती है।
#3 WWE Raw में रे मिस्टीरियो चौंकाने वाली वापसी कर सकते हैं
रे मिस्टीरियो को आखिरी बार 10 फरवरी 2025 को हुए Raw एपिसोड में देखा गया था। वह वहां पर Elimination Chamber क्वालीफाइंग मैच लोगन पॉल के हाथों हार गए थे। इसके बाद उन्हें पिछले हफ्ते हुए शो में नहीं देखा गया था। अब इस हफ्ते नजर आकर वह अपने LWO मेंबर्स से मिल सकते हैं। उनको एक्शन में देखकर ही फैंस को अच्छा लगता है। रे वैसे तो किसी भी हील से लड़ सकते हैं। इस हफ्ते Raw में न्यू डे के साथ उनके ग्रुप के मेंबर्स का मैच होने वाला है। इस दौरान मिस्टीरियो चौंकाने वाली वापसी कर सकते हैं।
#2 WWE Raw में जेड कार्गिल की वापसी हो सकती है
WWE Raw के इस हफ्ते होने वाले एपिसोड में बियांका ब्लेयर और नेओमी अपनी विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप को लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज़ के खिलाफ डिफेंड करेंगी। इस मैच से पहले ही लिव ने यह उम्मीद जताई है कि वह तीसरी बार इस टाइटल को अपने नाम करेंगी। SmackDown में कुछ हफ्ते पहले बियांका और नेओमी को वह वीडियो दिखाई गई थी, जिसमें जेड को बाहर ले जाते समय लिव और राकेल दिखाई दी थीं। ऐसे में सभी का शक था कि इन्होंने ही कार्गिल को नुकसान पहुंचाया है। अगर जेड वापसी करके पहले तो बियांका और नेओमी की हार का कारण बनें, और फिर बताएं कि उन दोनों ने ही कार्गिल पर हमला किया था तो मजा आ जाएगा।
#1 WWE दिग्गज जॉन सीना सबको चौंकाते हुए Raw में नजर आ सकते हैं
जॉन सीना की वापसी इस सप्ताह होने वाले Raw एपिसोड के लिए पहले से घोषित नहीं है। ऐसे में अगर सीना एकदम से नजर आते हैं, तो उससे शो का रोमांच बढ़ जाएगा। जॉन जैसे दिग्गज की चौंकाने वाली वापसी किसी भी शो को फायदा देती है। Royal Rumble के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के समय से ही सीना को किसी ने टीवी पर नहीं देखा है। ऐसे में वह नजर आकर 1 मार्च 2025 को होने वाले Elimination Chamber मैच और प्रीमियम लाइव इवेंट को हाइप कर सकते हैं।