3 तगड़े सुपरस्टार्स जो WWE Raw में ब्रॉन्सन रीड के कहर को खत्म करने की कोशिश कर सकते हैं

WWE में ब्रॉन्सन रीड का आतंक बढ़ रहा है (Photos: WWE.com)
WWE में ब्रॉन्सन रीड कहर मचा रहे हैं (Photos: WWE.com)

Superstars that can stop Bronson Reed: WWE सुपरस्टार ब्रॉन्सन रीड (Bronson Reed) का कहर पिछले दो सप्ताह से रॉ (Raw) में देखने को मिल रहा है। उन्होंने पिछले हफ्ते सैथ रॉलिंस पर अपने मूव सुनामी का 6 बार इस्तेमाल किया और इस हफ्ते यह हमला द मिज़ और आर-ट्रुथ पर जारी रखा।

ऐसे में उनके कहर को रोकना बहुत जरूरी है। इस समय तो ब्रॉन्सन सस्पेंडेड हैं लेकिन जब वह वापस आते हैं, तो इस आर्टिकल में बताए गए तीन सुपरस्टार्स ऐसे हैं, जो WWE Raw में उनके कहर को खत्म करने की कोशिश कर सकते हैं।

#3 ओडिसे जोन्स WWE Raw में ब्रॉन्सन रीड को रोकने का दम रखते हैं

youtube-cover

ओडिसे जोन्स पिछ्ले हफ्ते के Raw एपिसोड में नजर आए थे और उन्होंने न्यू डे की मदद की थी। इस हफ्ते वह विंसेंट वाइनी के साथ एक स्क्वाश मैच में जीत दर्ज करने में सफल रहे थे और अगले सप्ताह वह न्यू डे के साथ मिलकर कैरियन क्रॉस और AOP से मुकाबला लड़ेंगे।

यह मुकाबले अच्छे हैं, लेकिन सिंगल्स रेसलर के तौर पर ओडिसे आगे चलकर ब्रॉन्सन रीड के कहर को खत्म करने का प्रयास कर सकते हैं। इससे वह WWE फैंस के दिलों में अपनी जगह और Raw में अपनी अलग पहचान को बनाने में कामयाब होंगे।

#2 ब्रॉन्सन रीड का कहर कोई WWE का मॉन्स्टर अमंग मैन ही खत्म कर सकता है

youtube-cover

15 जुलाई को Raw में डेमियन प्रीस्ट के हाथों हारने के बाद से ही ब्रॉन स्ट्रोमैन को WWE टीवी पर मैच लड़ते नहीं देखा गया है। वह इस समय तो नजर नहीं आए हैं लेकिन आने वाले हफ्तों में आकर ब्रॉन्सन रीड को अपने मॉन्स्टर अमंग मैन वाले किरदार से रूबरू करा सकते हैं।

ब्रॉन के लंबे कद, ताकतवर मूव्स और उससे भी ताकतवर हाथों का सामना जब ब्रॉन्सन रीड से होगा, तो यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या ब्रॉन ब्रॉन्सन के सुनामी मूव के आगे चित होते हैं या फिर रीड को पता चलेगा कि गेट दीज हैंड्स का मतलब क्या होता है।

#1 इल्या ड्रैगूनोव WWE Raw में ब्रॉन्सन रीड के कहर को खत्म कर सकते हैं

youtube-cover

WWE Raw के 22 जुलाई वाले एपिसोड में ब्रॉन ब्रेकर के हाथों हारने के बाद से ही इल्या ड्रैगूनोव ने कोई मैच नहीं लड़ा है। WWE ड्राफ्ट के जरिए Raw का हिस्सा बने इल्या ने शो में अबतक अपने प्रदर्शन से सबको इंप्रेस किया है और वह अक्सर हील के तौर पर काम करने वालों को रोकते दिखे हैं।

वह ऐसा पहले ब्रॉन ब्रेकर के खिलाफ कर रहे थे और फिर से वही काम ब्रॉन्सन रीड के साथ कर सकते हैं। ब्रॉन्सन के साथ लड़कर वह ऑस्ट्रेलियन सुपरस्टार के काम, किरदार और स्टोरी को सुधार सकते हैं और इससे रशियन रेसलर इल्या को भी काफी ज्यादा फायदा होगा।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now