Next Undisputed WWE Championship Possible Challengers: WWE समरस्लैम (SummerSlam 2024) में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को एक ब्लडलाइन रूल्स मैच में सोलो सिकोआ के खिलाफ सफलतापूर्वक डिफेंड किया था। कंपनी का अगला बड़ा प्रीमियम लाइव इवेंट Bash in Berlin 2024 है।
वहां पर भी एक मैच के लिए उन्हें कोई भी चेलेंज कर सकता है और चैंपियन को अपने विरोधियों के लिए हमेशा ही तैयार रहना चाहिए। ऐसे में आइए एक नजर डालते हैं उन तीन WWE सुपरस्टार्स पर जो अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप की बादशाहत को खत्म करने के लिए चैलेंज दे सकते हैं।
#3 WWE हॉल ऑफ फेमर रे मिस्टीरियो अब लैजेंड किलर की जगह ले सकते हैं
WWE Raw के हालिया एपिसोड में रैंडी ऑर्टन ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर को उनकी चैंपियनशिप के लिए एक मैच का चैलेंज दिया था। इसको चैंपियन ने स्वीकार कर लिया था और यह मैच अब Bash in Berlin 2024 में देखने को मिलेगा। रैंडी ऑर्टन चूंकि SmackDown सुपरस्टार हैं और वह Raw के सबसे बड़े प्राइज के लिए चैलेंज कर रहे हैं, तो कुछ ऐसा ही अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए किया जा सकता है।
रे मिस्टीरियो Raw का हिस्सा हैं और वह कोडी रोड्स के अच्छे दोस्तों में शामिल हैं। WWE दिग्गज एक बेबीफेस हैं और रोड्स भी ऐसा ही किरदार करते हैं। ऐसे में यह दोनों कैसे एक मुकाबला लड़ेंगे ,यह चर्चा का विषय हो सकता है। इसके बावजूद अगर यह दोनों आमने सामने आते हैं, तो धमाल मचना तय है।
#2 केविन ओवेंस अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन के दुश्मन बन सकते हैं
केविन ओवेंस कुछ समय से कोडी रोड्स का साथ दे रहे हैं। वह द ब्लडलाइन के साथ भी पिछले चार सालों से किसी ना किसी रूप में एक स्टोरी का हिस्सा हैं। यह उस समय भी हुआ था, जब रोमन रेंस इस ग्रुप के लीडर थे। केविन भले ही कोडी के दोस्त हैं लेकिन ऐसा नहीं है कि उन्होंने अपने दोस्तों को पहले धोखा नहीं दिया है।
क्रिस जैरिको हो या सैमी ज़ेन, सभी जानते हैं कि केविन कभी भी धोखा दे सकते हैं। केविन ऐसा ही कोडी के साथ करते हुए उनकी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप की बादशाहत खत्म करने के लिए चैलेंज कर सकते हैं। वह इसको जीतने के प्रयास में एक बार रोमन रेंस से लड़ चुके हैं। इस बार वह वैसा ही प्रयास रोड्स के खिलाफ कर सकते हैं।
#1 रोमन रेंस तो WWE में कोडी रोड्स के सबसे बड़े विरोधी हैं
रोमन रेंस ने भले ही WWE SummerSlam 2024 में वापसी करते हुए सोलो सिकोआ को सुपरमैन पंच और स्पीयर लगाया हो लेकिन वह इस बात को नहीं भूले होंगे कि कोडी रोड्स की वजह से ही वह WrestleMania XL की नाईट 2 के मेन इवेंट में अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप हार गए थे।
रोमन ने अब तक इसके लिए कोई रीमैच नहीं मांगा है, लेकिन चूंकि वह वापस आ गए हैं, और भले ही उनकी स्टोरी सोलो सिकोआ के साथ होगी, वह तब भी रोड्स को इस चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर सकते हैं। यह बेहद अच्छा तरीका होगा, जिससे स्टोरी फुल सर्कल आ जाएगी।