3 बड़े सुपरस्टार्स जो कोडी रोड्स को SummerSlam 2024 के बाद अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर सकते हैं

Ujjaval
WWE में कोडी रोड्स के अगले चैलेंज पर होगी फैंस की नज़र (Photo: WWE.com)
WWE में कोडी रोड्स के अगले चैलेंज पर होगी फैंस की नज़र (Photo: WWE.com)

Superstars Who Can Challenge Cody Rhodes for Championship Next: WWE समरस्लैम (SummerSlam 2024) के मेन इवेंट में काफी बवाल मचा। कोडी रोड्स (Cody Rhodes) का सामना सोलो सिकोआ से अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच में देखने को मिला था। यह मुकाबला ब्लडलाइन रूल्स शर्त के तहत बुक किया गया था। फैंस ने मुकाबले को पसंद किया और अंत में रोड्स ने जीत दर्ज की। इसी के साथ वो चैंपियनशिप रिटेन करने में सफल रहे।

कोडी रोड्स WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं और उनके पास टॉप चैंपियनशिप है। ऐसे में कई रेसलर्स उन्हें चैलेंज करना चाहेंगे। इस आर्टिकल में हम 3 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे, जो SummerSlam 2024 प्रीमियम लाइव इवेंट के बाद कोडी रोड्स को अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर सकते हैं।

3- WWE SummerSlam 2024 में धोखे से हार के बाद सोलो सिकोआ रीमैच की कर सकते हैं मांग

सोलो सिकोआ SummerSlam प्रीमियम लाइव इवेंट में भरपूर तरीके से चीटिंग करते हुए नज़र आए। अंत में रोमन रेंस के दखल और हमले के कारण सिकोआ की हालत खराब हुई। इसी के बाद कोडी रोड्स ने विरोधी पर फिनिशर लगाकर जीत हासिल की और चैंपियनशिप रिटेन की। सोलो इसी चीज़ को आने वाले समय में रोड्स के सामने रख सकते हैं और रीमैच की मांग कर सकते हैं।

कोडी रोड्स हमेशा से फाइटिंग चैंपियन रहे हैं और वो जरूर पीछे नहीं हटेंगे। इसी वजह से कोडी रोड्स और सोलो सिकोआ के बीच दुश्मनी जारी रह सकती है। Bash in Berlin का आयोजन कुछ हफ्तों बाद ही होने वाला है। इसमें अमेरिकन नाईटमेयर और नए ट्राइबल चीफ एक बार फिर लड़ते हुए नज़र आ सकते हैं। जिस तरह से मैच का अंत हुआ, सोलो जरूर दोबारा मौका मांगने से पीछे नहीं हटेंगे।

2- रैंडी ऑर्टन WWE SummerSlam 2024 के बाद हील टर्न लेकर कोडी रोड्स के साथ दुश्मनी शुरू कर सकते हैं

कोडी रोड्स काफी महीनों से ब्लडलाइन की स्टोरीलाइन का हिस्सा हैं लेकिन अब लग रहा है कि इसका अंत हो गया है। ऐसे में रोड्स को फ्रेश विरोधियों की जरूरत होगी। अमेरिकन नाईटमेयर के चैंपियन बनने के बाद से ही फैंस रैंडी ऑर्टन के खिलाफ उनकी दुश्मनी देखना चाहते हैं। अभी तक यह चीज़ संभव नहीं हो पाई और दोनों साथ काम करते हुए नज़र आए।

SummerSlam 2024 प्रीमियम लाइव इवेंट के बाद अब चीज़ों में बदलाव देखने को मिल सकता है। रैंडी ऑर्टन की निगाह जरूर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप पर होगी। वो वाइपर हैं और चैंपियनशिप के लिए वो किसी भी हद तक जा सकते हैं। वो आने वाले समय में रोड्स को धोखा देकर उनके साथ दुश्मनी की शुरुआत कर सकते हैं। रोड्स और ऑर्टन के बीच बड़ा इतिहास रहा है और उन्हें आमने-सामने देखना जरूर खास रहेगा।

1- WWE SummerSlam 2024 के बाद रोमन रेंस रीमैच की मांग कर सकते हैं

रोमन रेंस को WrestleMania XL में कोडी रोड्स ने हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप अपने नाम की थी। रोमन ने यह चैंपियनशिप लंबे समय तक होल्ड की थी और उनका इस टाइटल के साथ काफी लगाव था। इसी वजह से जिस स्टार ने उनकी ऐतिहासिक बादशाहत का अंत किया, उसे वो कभी नहीं भूल पाएंगे। ऐसे में वो बदला तो जरूर लेना चाहेंगे।

रोमन रेंस का टाइटल रन रोड्स ने खत्म किया था और वो उनसे ही बदला लेकर दोबारा चैंपियन बनना चाहते हो। इसी वजह से उन्होंने संभावित तौर पर अमेरिकन नाईटमेयर को जीत दिलाने में मदद की। अब आने वाले किसी एपिसोड में ओरिजिनल ट्राइबल चीफ द्वारा कोडी को रीमैच के लिए चैलेंज मिल सकता है। रोमन और रोड्स के बीच आखिरी दोनों मुकाबले धमाकेदार रहे हैं और ऐसे में फिर से वो रिंग में आकर बवाल मचा सकते हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now