Superstars Hard To Eliminate In Royal Rumble Match: WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट रॉयल रंबल (Royal Rumble) धीरे-धीरे काफी करीब आता जा रहा है। इस इवेंट में होने वाले मेंस Royal Rumble मैच पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। ऐसा लग रहा है कि इस मुकाबले में कई बड़े सुपरस्टार्स परफॉर्म करने वाले हैं। यह बात तो पक्की है कि बाकी रेसलर्स के लिए इन स्टार्स को मैच से बाहर करना बिल्कुल आसान नहीं होने वाला है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिनके मेंस Royal Rumble मैच में हिस्सा लेने पर उन्हें एलिमिनेट करना सबसे मुश्किल होगा।
3- जेकब फाटू WWE Royal Rumble 2025 मैच में बवाल मचा सकते हैं
जेकब फाटू मौजूदा समय में WWE के सबसे खतरनाक सुपरस्टार्स में से एक बन चुके हैं। उनके इस साल मेंस Royal Rumble मैच में कम्पीट करने की संभावना काफी ज्यादा है। देखा जाए तो जेकब ताकतवर होने के साथ-साथ काफी फुर्तीले भी हैं इसलिए वो मुकाबले में सभी सुपरस्टार्स के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं।
यही कारण है कि किसी भी रेसलर के लिए उन्हें मैच से एलिमिनेट करना आसान नहीं होगा। इस स्थिति में संभव है कि बाकी रेसलर्स साथ आकर समोअन वेयरवुल्फ को मुकाबले से बाहर करने की कोशिश कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो देखना रोचक होगा कि जेकब फाटू खुद को एलिमिनेट होने से बचा पाते हैं या नहीं।
2- कोडी रोड्स WWE में दो बार के Royal Rumble विजेता रह चुके हैं
कोडी रोड्स को WWE में वापसी के बाद से ही तगड़ी बुकिंग दी जा रही है। यही कारण है कि कोडी मौजूदा समय में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन बन चुके हैं। रोड्स कंपनी में रिटर्न के बाद दो मौके 2023 और 2024 में मेंस Royal Rumble मैच में कम्पीट कर चुके हैं।
बता दें, अमेरिकन नाईटमेयर इन दोनों ही मौकों पर जीत हासिल करके Royal Rumble विजेता बनने में कामयाब रहे थे। यही कारण है कि अगर कोडी रोड्स एक बार फिर मुकाबले में हिस्सा लेते हैं तो उन्हें एलिमिनेट करना काफी मुश्किल होगा। संभव यह भी है कि कोडी लगातार तीसरी बार Royal Rumble विजेता बनकर इतिहास रच सकते हैं।
1- क्या रोमन रेंस WWE Royal Rumble 2025 मैच में हिस्सा लेंगे?
रोमन रेंस ने आखिरी बार मेंस Royal Rumble मैच में 2020 में कम्पीट किया था। रोमन इस मुकाबले में एलिमिनेट होने वाले आखिरी सुपरस्टार थे। इसके अलावा रेंस 2017 और 2018 Royal Rumble मैच के भी रनर अप रहे थे। यही नहीं, रेंस साल 2015 के Royal Rumble विजेता रह चुके हैं।
साथ ही, रोमन रेंस एक रॉयल रंबल मैच में 12 एलिमिनेशन करने का भी कारनामा कर चुके हैं। यही कारण है कि अगर रोमन इस साल मुकाबले में एंट्री लेते हैं तो उन्हें एलिमिनेट करना दूसरे रेसलर्स के लिए सिरदर्द से कम नहीं होगा। वहीं, रेंस किसी भी हाल में मैच जीतकर WrestleMania के मेन इवेंट में जगह बनाना चाहेंगे।