3 बड़े सुपरस्टार्स जो 2024 के अंत से पहले चैंपियनशिप हार गए तो WWE फैंस को काफी हैरानी होगी

Ujjaval
WWE के कुछ चैंपियन आने वाले समय में हार सकते हैं (Photo: Gunther Instagram & Bron Breakker Instagram)
WWE के कुछ चैंपियन आने वाले समय में हार सकते हैं (Photo: Gunther Instagram & Bron Breakker Instagram)

Superstars Lose Championship Before 2024 End: WWE के लिए साल 2024 काफी अच्छा रहा है क्योंकि कई सारे स्टार्स को टॉप पर जाने का मौका मिला है। इस साल कुछ स्टार्स पहली बार अपने करियर में चैंपियन बने। इसके अलावा कुछ रेसलर्स की बादशाहत का अंत भी देखने को मिला। अभी WWE के सभी टाइटल डिजर्विंग स्टार्स के पास हैं। इसी वजह से लग रहा है कि वो रेसलर्स लंबे समय तक चैंपियन बने रहेंगे। हालांकि, WWE में कुछ भी संभव है और कंपनी कुछ हैरान करने वाले फैसले ले सकता है। इस आर्टिकल में हम 3 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे, जो 2024 के अंत से पहले अगर चैंपियनशिप हार गए, तो फैंस को काफी हैरानी होगी।

Ad

3- WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन एलए नाइट की बादशाहत खत्म होने पर फैंस हैरान हो सकते हैं

Ad

एलए नाइट ने SummerSlam 2024 में यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप जीती थी। वो इसके बाद से लगातार प्रभावित कर रहे हैं। SummerSlam में चैंपियन बने सभी स्टार्स में से नाइट का चैंपियनशिप रन सबसे बेहतरीन रहा है, क्योंकि वो लगातार टाइटल को दांव पर लगा रहे हैं। नाइट ने काफी लंबे इंतजार के बाद WWE में कोई मुख्य चैंपियनशिप जीती है। इसी वजह से हर कोई उनसे यादगार रन की उम्मीद लगाकर बैठा है।

मेगास्टार को अभी बहुत ताकतवर दिखाया जा रहा है, जो सभी फैंस को इस बात के संकेत दे रहा है कि उनका यूएस चैंपियन के तौर पर सफर काफी लंबा रह सकता है। हालांकि, अगर वो इसे 2025 की शुरुआत के पहले ही गंवा देते हैं, तो यह सभी के लिए चौंकाने वाली चीज़ होगा। नाइट चैंपियनशिप रन को खुद को आगे लाने के लिए उपयोग कर सकते हैं।

2- ब्रॉन ब्रेकर के WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन के रूप में डॉमिनेंट रन की उम्मीद है

Ad

ब्रॉन ब्रेकर ने SummerSlam में सैमी ज़ेन को पराजित करके इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीती थी। WWE उन्हें और उनके टाइटल रन को खास दिखाने की पूरी कोशिश कर रहा है। हाल ही में उनकी चैंपियनशिप के लिए अगला कंटेंडर पाने के लिए एक टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। इससे पता चलता है कि ब्रेकर को काफी महत्व दिया जा रहा है। ब्रॉन काफी डॉमिनेंट स्टार हैं और फैंस को उनके लंबे चैंपियनशिप रन की उम्मीद है।

इसी वजह से अगर वो जल्दी टाइटल हारते हैं, तो फैंस को यह चीज़ पसंद नहीं आएगी। साथ ही कई लोगों के लिए यह हैरानी वाला पल साबित हो सकता है। ब्रॉन को मेन रोस्टर डेब्यू के बाद से काफी शानदार तरीके से बुक किया गया है और ऐसे में उनका जल्द टाइटल हारना अभी के हिसाब से मुश्किल लग रहा है। इसी वजह से उनकी बादशाहत का 2024 में ही अंत फैंस को चौंका देगा।

1- गुंथर का WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप हारना फैंस को हैरान कर सकता है

Ad

गुंथर ने SummerSlam 2024 में डेमियन प्रीस्ट का सामना किया और उन्हें हराकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीत ली। गुंथर का रन अभी तक काफी अच्छा रहा है, जहां उन्होंने रैंडी ऑर्टन के खिलाफ इस चैंपियनशिप को Bash in Berlin में सफलतापूर्वक रिटेन रखा। गुंथर का इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन के रूप में सफर 666 दिनों का था। वो आसानी से टाइटल नहीं हारते हैं और यही उनकी खास बात है।

कई लोग गुंथर के वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप रन के भी लंबा रहने की उम्मीद कर रहे हैं। अभी जिस तरह से उनकी स्टोरीलाइन चल रही है, कुछ ऐसा ही महसूस हो रहा है। हालांकि, कुछ रिपोर्ट में बताया गया कि सीएम पंक और गुंथर के बीच Survivor Series या आने वाले किसी इवेंट में मैच प्लान किया जा रहा है। ऐसे में हो सकता है कि पंक जीत जाए, क्योंकि उनके पास काफी अनुभव है। अगर ऐसा कुछ होता है, तो फिर यह फैंस को हैरान कर देगा।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications