WWE Stars Can Miss Backlash 2025: WWE बैकलैश (Backlash 2025) में कई रेसलर्स परफॉर्म करेंगे। एक तरफ जहां गुंथर (Gunther) का मुकाबला पैट मैकेफी से होगा, तो वहीं ऐसे कई बड़े नाम हैं जो कि इस प्रीमियम लाइव इवेंट में नजर नहीं आएंगे। इस आर्टिकल में हम आपको उन तीन सुपरस्टार्स के बारे में बताने वाले हैं जो WWE Backlash 2025 को मिस कर सकते हैं।
#3 रोमन रेंस शायद WWE Backlash 2025 मिस कर सकते हैं
रोमन रेंस और सीएम पंक को पॉल हेमन ने WrestleMania 41 में धोखा दे दिया था। उसके बाद रोमन 21 अप्रैल 2025 को हुए Raw में नजर आए थे, लेकिन उनकी हालत सैथ रॉलिंस और ब्रॉन ब्रेकर ने मिलकर खराब कर दी थी। उसके बाद से वह नजर नहीं आए हैं। अब Backlash 2025 इस हफ्ते है, तो ऐसे में रेंस को एक मुकाबले का हिस्सा होना चाहिए था। हालांकि ऐसा नहीं हुआ और अब इसके आसार कम ही हैं कि वह प्रीमियम लाइव इवेंट में नजर आएंगे। ऐसे में देखना होगा कि आगे क्या होता है और रोमन कब वापस आकर अपने साथ हुए धोखे का बदला पॉल हेमन से, तथा ब्रॉन ब्रेकर एवं सैथ रॉलिंस से उनपर हमले की भरपाई करते हैं।
#2 कोडी रोड्स को WWE Backlash 2025 में फैंस बहुत ज्यादा याद करेंगे
कोडी रोड्स WrestleMania 41 में अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को जॉन सीना के हाथों हार गए थे। उसके बाद से ही वह टीवी से गायब हैं। अब उनको लेकर ना तो कोई घोषणा हुई है, और ना ही ऐसी कोई जानकारी सामने आई है, जिसके मुताबिक वह Backlash 2025 में नजर आएंगे। ऐसे में यह संभव है कि कोडी रोड्स शायद इस प्रीमियम लाइव इवेंट से गायब रहें। इस समय उनके पास कोई स्टोरी भी नहीं है, जिसके चलते उनकी वापसी हो सके। ऐसे में फैंस उन्हें बहुत ज्यादा याद करेंगे।
#1 सैथ रॉलिंस WWE Backlash 2025 में शायद नजर नहीं आएंगे
सैथ रॉलिंस ने भले ही WrestleMania 41 में अपना ट्रिपल थ्रेट मैच जीता हो, लेकिन उसके बावजूद उनके पास कोई स्टोरी नहीं है। इसके चलते उनके लिए WWE Backlash 2025 में नजर आना मुमकिन नहीं है। रॉलिंस शायद अपनी रोमन रेंस और सीएम पंक के साथ स्टोरी को बिल्ड करना चाहते हैं और इसलिए उन्हें 10 मई 2025 को होने वाले प्रीमियम लाइव इवेंट से बाहर रखा गया है। अब देखना होगा कि हालिया Raw एपिसोड में वापस आए सीएम पंक के साथ वह कौन सी स्टोरीलाइन बिल्ड करते हैं।