3 सुपरस्टार्स जिन्हें WWE Elimination Chamber 2025 का हिस्सा नहीं बनाना बड़ी भूल हो सकती है

WWE Elimination Chamber 2025 में कुछ रेसलर्स का ना दिखना बड़ी गलत बात होगी (Photo: WWE.com)
WWE Elimination Chamber 2025 में कुछ रेसलर्स का ना दिखना बड़ी गलत बात होगी (Photo: WWE.com)

Stars Should Not Miss Elimination Chamber: WWE एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2025) का आयोजन 1 मार्च 2025 को होने वाला है। इसके मेंस चैंबर मैच के लिए अब तक जॉन सीना (John Cena), सीएम पंक और ड्रू मैकइंटायर क्वालीफाई कर चुके हैं। वहीं विमेंस मुकाबले के लिए लिव मॉर्गन, बियांका ब्लेयर और एलेक्सा ब्लिस क्वालीफाई कर चुकी हैं। मार्च में होने वाले इस प्रीमियम लाइव इवेंट में फैंस जबरदस्त परफॉर्मेंस देखना चाहते हैं। ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि कौन हैं वह तीन सुपरस्टार्स जिन्हें WWE Elimination Chamber 2025 का हिस्सा नहीं बनाना बड़ी भूल सकती है।

Ad

#3 जेकब फाटू को WWE Elimination Chamber 2025 से दूर रखना बड़ी भूल हो सकती है

Ad

जेकब फाटू का प्रदर्शन देखकर शायद ही उन्हें किसी भी प्रीमियम लाइव इवेंट या फिर वीकली शो से दूर रखा जाना चाहिए। हालिया SmackDown एपिसोड में हुए टैग टीम मैच में हार पाने वाले जेकब के पास ना सिर्फ जबरदस्त हुनर है बल्कि वह अपनी उपस्थिति से ही किसी भी पल को खास बना देते हैं। ऐसे में अगर द समोअन वेयरवुल्फ को कंपनी Elimination Chamber 2025 का हिस्सा नहीं बनाती है तो यह एक भूल होगी। फैंस को जेकब का काम पसंद है और उनके पास स्टोरी की कमी नहीं है। वह चाहें तो Saturday Night's Main Event के अपने विरोधी ब्रॉन स्ट्रोमैन को ही चैलेंज कर सकते हैं। इससे भी धमाल होना तय है।

#2 इयो स्काई को WWE Elimination Chamber 2025 का हिस्सा ना बनाना बड़ी गलती के रूप में सामने आ सकता है

Ad

इयो स्काई आखिरी Raw एपिसोड में लिव मॉर्गन के खिलाफ विमेंस Elimination Chamber मैच क्वालीफाइंग मुकाबला लड़ रही थीं। इसके दौरान विमेंस वर्ल्ड चैंपियन रिया रिप्ली के दखल और लिव पर हमले के चलते इयो अपना मुकाबला हार गई थीं। यह कदम फैंस को पसंद नहीं आया था। ऐसा इसलिए क्योंकि स्काई बेहद टैलेंटेड हैं और अच्छा काम करती हैं। ऐसे में उनको Elimination Chamber 2025 का हिस्सा नहीं बनाना एक बड़ी गलती के रूप में सामने आ सकता है। इयो को किसी तरह से विमेंस चैंबर मैच का हिस्सा होना चाहिए, क्योंकि वह इसके काबिल हैं।

#1 अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स को Elimination Chamber 2025 से दूर रखना भूल होगी

कोडी रोड्स ने 2024 के Saturday Night's Main Event में अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को केविन ओवेंस के खिलाफ रिटेन किया था। उसके बाद रोड्स ने टीवी पर सीधे Royal Rumble 2025 में अपनी चैंपियनशिप डिफेंड की थी। फैंस द अमेरिकन नाइटमेयर को परफॉर्म करते हुए देखना चाहते हैं और एक चैंपियन के तौर पर उन्हें अधिक से अधिक नजर भी आना चाहिए। ऐसे में कंपनी को उन्हें Elimination Chamber 2025 का हिस्सा जरूर बनाना चाहिए। ऐसा नहीं करना एक बड़ी भूल होगी, जिसके चलते रोड्स के किरदार को नुकसान होगा।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications