3 सुपरस्टार्स जो WWE Bash in Berlin का हिस्सा नहीं होने के बावजूद शो में जलवा बिखेर सकते हैं

Ujjaval
WWE Bash in Berlin में बड़ी चीज़ें हो सकती हैं (Photo: WWE.com & Finn Balor Instagram)
WWE Bash in Berlin में बड़ी चीज़ें हो सकती हैं (Photo: WWE.com & Finn Balor Instagram)

Superstars Can Make Impact at Bash in Berlin Despite Not Booked: WWE बैश इन बर्लिन (Bash in Berlin) प्रीमियम लाइव इवेंट अब कुछ दिनों दूर है। WWE ने इस इवेंट के लिए काफी हाइप बना दी है और फैंस को शो से काफी उम्मीदें हैं। इसके लिए अभी तक 5 बड़े मैचों का ऐलान देखने को मिल गया है। इसमें से तीन मुकाबले चैंपियनशिप के लिए होने वाले हैं और दो नॉन टाइटल मैच भी शामिल हैं।

WWE द्वारा एक स्ट्रैप मुकाबला और एक मिक्स्ड टैग टीम मैच बुक किया गया है। कई बड़े नाम इस शो का हिस्सा हैं, वहीं कुछ को इवेंट में जगह नहीं मिल पाई। हालांकि, कुछ स्टार्स मैच कार्ड का हिस्सा नहीं होने के बावजूद किसी तरह शो में नज़र आ सकते हैं। इस आर्टिकल में हम 3 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे, जो Bash in Berlin का हिस्सा नहीं होने के बावजूद शो में जलवा बिखेर सकते हैं।

3- WWE Bash in Berlin में Finn Balor निभा सकते हैं अहम किरदार

Bash in Berlin में लिव मॉर्गन और डॉमिनिक मिस्टीरियो का रिया रिप्ली और डेमियन प्रीस्ट के खिलाफ मिक्स्ड टैग टीम मैच देखने को मिलने वाला है। फैंस इस मुकाबले के लिए बहुत उत्साहित हैं। मैच में रिप्ली और प्रीस्ट की जीत के चांस थोड़े ज्यादा लग रहे हैं। हालांकि, फिन बैलर आकर बड़ा उलटफेर कर सकते हैं। वो मैच में दखल देकर लिव और डॉमिनिक को जीत दिला सकते हैं।

फिन बैलर इसी के साथ नए जजमेंट डे को बड़े इवेंट में ताकतवर दिखा सकते हैं और डेमियन प्रीस्ट के खिलाफ भविष्य में अपने सिंगल्स मैच की नींव रख सकते हैं। इसके बाद बैलर और प्रीस्ट के बीच Bad Blood इवेंट के लिए मैच ऑफिशियल हो सकता है। फिन Bash in Berlin में मैच नहीं लड़ने के बावजूद फैंस का ध्यान खींच सकते हैं।

2- WWE स्टार लुडविग काइजर दे सकते हैं गुंथर का साथ

लुडविग काइजर जर्मनी से हैं और वहीं पर Bash in Berlin का आयोजन हो रहा है। इसी वजह से काइजर को जरूर शो का किसी तरह से हिस्सा बनाया जाना चाहिए। WWE उन्हें गुंथर को इंट्रोड्यूस करने और उनके साथ रिंगसाइड पर आने के लिए बुक कर सकता है। फैंस द्वारा उन्हें जरूर काफी अच्छा रिएक्शन मिलेगा।

मैच में अगर गुंथर किसी तरह से कमजोर पड़ते हैं या रैंडी ऑर्टन हार नहीं मानते हैं, तो फिर लुडविग काइजर का दखल हो सकता है। वो रिंग जनरल को जीत दिलाने और वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप रिटेन रखने में मदद कर सकते हैं। इस तरीके से काइजर बिना मैच लड़े शो का हिस्सा बन सकते हैं और जलवा बिखेरते हुए दोस्ती की मिसाल दे सकते हैं।

1- Solo Sikoa आकर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन Cody Rhodes को कंफ्रंट कर सकते हैं

Clash at the Castle में कोडी रोड्स ने एजे स्टाइल्स पर बड़ी जीत दर्ज की थी और फिर स्टेज एरिया पर सोलो सिकोआ ने आकर उन्हें कंफ्रंट किया था। यहां से दोनों के बीच मैच की नींव रखी गई थी। ब्लू ब्रांड के आखिरी शो में सोलो सिकोआ ने बताया कि वो कोडी रोड्स से Bash in Berlin के बाद रीमैच की मांग करने वाले हैं। ऐसे में दोनों के बीच आने वाले किसी इवेंट के लिए मैच सेटअप किया जा सकता है।

Bash in Berlin से इस स्टोरीलाइन की दोबारा शुरुआत हो सकती है। कोडी रोड्स का सामना केविन ओवेंस से होगा और वो इस मुकाबले में जीत दर्ज करते हुए अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप रिटेन रख सकते हैं। मैच के बाद सोलो सिकोआ अपने फैक्शन के साथ आकर रोड्स को कंफ्रंट कर सकते हैं और रीमैच टीज़ कर सकते हैं। सोलो मैच नहीं लड़ने के बावजूद फैंस के बीच चर्चा का विषय बन सकते हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now