3 सुपरस्टार्स जिन्हें Roman Reigns की मदद के लिए Paul Heyman अपने साथ ला सकते हैं

WWE दिग्गज पॉल हेमन का आना मतलब धमाल मचना तय है (Photos: WWE.com)
WWE दिग्गज पॉल हेमन का आना मतलब धमाल मचना तय है (Photos: WWE.com)

Paul Heyman returns with Superstars: पॉल हेमन (Paul Heyman) WWE दिग्गज हैं, जिनके काम के चलते उन्हें फैंस इतना पसंद करते हैं। वह इस समय खुद पर हुए हमले के चलते रिंग से दूर हैं। रोमन रेंस (Roman Reigns) उसी जगह पर SummerSlam 2024 में वापस आए थे और उन्होंने द न्यू ब्लडलाइन की हालत उसके बाद हुए SmackDown में खराब की थी।

जेकब फाटू ने रोमन को SmackDown के पिछले हफ्ते के एपिसोड में धूल चटाई थी। ऐसे में उन्हें कुछ लोगों की मदद चाहिए होगी। पॉल ऐसे समय में वापस आ सकते हैं और कुछ अन्य सुपरस्टार्स को भी साथ ला सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको उन तीन सुपरस्टार्स के बारे में बताने वाले हैं जिनको पॉल हेमन वापसी करने पर साथ ला सकते हैं, ताकि रोमन रेंस की मदद हो सके।

#3 जिमी उसो भी WWE में सोलो सिकोआ से बदला लेना चाहेंगे

जिमी उसो पर WrestleMania XL के बाद हुए SmackDown में जिस तरह से सोलो सिकोआ और WWE डेब्यू कर रहे टामा टोंगा ने हमला किया था, वह पूर्व टैग टीम चैंपियन भूले नहीं होंगे। उनपर हमला बहुत घातक था और जिमी चार महीने के लिए रिंग से दूर हो गए थे।

ऐसे में वह पॉल हेमन के साथ वापस आकर रोमन रेंस की मदद करना चाहेंगे। वह पहले भी साथ में काम कर चुके हैं, तो ऐसे में उन्हें दूसरे के बारे में सबकुछ मालूम है। जिमी वापसी करने पर खुद पर हुए हमले का बदला ले सकते हैं और रोमन रेंस की मदद कर सकते हैं।

#2 हिकुलियो के WWE डेब्यू करने की अफवाहें आती रहती हैं

हिकुलियो WWE के साथ साइन कर चुके हैं। उनके डेब्यू को लेकर अफवाहें चलती रहती हैं। ऐसे में अगर वह पॉल हेमन के साथ आकर रोमन रेंस की मदद करते हुए डेब्यू करेंगे तो उससे उनको काफी फायदा होगा। यह एक तरह से भाई बनाम भाई वाली स्टोरी हो जाएगी।

जिमी उसो और सोलो सिकोआ जिस तरह से भाई होकर भी अलग हैं, वैसा ही कुछ हिकुलियो और टोंगा भाईयों के बीच की स्थिति में हो सकता है। हिकुलियो को इस समय WWE फैंस के बीच में ग्रोथ चाहिए और वह रोमन रेंस का साथ देने से मिल सकती है।

#1 WWE Raw में एक दिल दुखाने वाली हार के बाद सैमी ज़ेन गायब हो गए हैं

सैमी ज़ेन SummerSlam 2024 में अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को ब्रॉन ब्रेकर के हाथों हार गए थे। वह इसके रीमैच को भी हार बैठे थे। एक समय पर जे उसो उनके साथ मिलकर वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप जीतने की बात कर रहे थे लेकिन अब ऐसी स्थिति बन गई है, जहां उन्हें सिंगल्स चैंपियनशिप के लिए मुकाबला करना होगा।

सैमी और रोमन रेंस के बीच में मनमुटाव है लेकिन नाराजगी का स्तर इतना बड़ा नहीं है कि दोनों कभी साथ ना आएं। क्या हो अगर पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन अपनी लड़ाइयां भुलाकर रोमन रेंस की मदद करने के लिए पॉल हेमन के साथ चले आएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now