Superstars Who Can Return Championship Storyline: WWE में इस समय कई बड़े सुपरस्टार्स अपने प्रदर्शन से बवाल मचा रहे हैं। इसी बीच कुछ चोट या किसी अन्य कारण से एक्शन से दूर हैं। फैंस इन रेसलर्स को भी जल्द वापसी करते हुए देखना चाहते हैं। अमूमन स्टार्स वापसी करते हुए एक मिड कार्ड स्टोरीलाइन से शुरुआत करते हैं और फिर धीरे-धीरे मोमेंटम हासिल हासिल करने की कोशिश करते हैं। इस समय कई ऐसे स्टार्स हैं, जो वापसी करने पर सीधा चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम उन 3 सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं, जो WWE में वापसी करते हुए सीधा चैंपियनशिप की स्टोरीलाइन में शामिल हो सकते हैं।3- शार्लेट फ्लेयर WWE विमेंस चैंपियन नाया जैक्स को चैलेंज करते हुए वापसी कर सकती हैं View this post on Instagram Instagram Postशार्लेट फ्लेयर काफी महीनों से चोट के कारण एक्शन से दूर हैं। वो वर्कआउट की वीडियो डालती रहती हैं और ऐसा लग रहा है कि वो अब वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं। फ्लेयर जरूर अपने मौके के इंतजार में होंगी। शार्लेट कंपनी की सबसे बड़ी स्टार्स में से एक हैं और ऐसे में वापस आकर जरूर वो विमेंस चैंपियन को ही निशाना बनाना चाहेंगी।अभी यह चैंपियनशिप नाया जैक्स के पास है और ऐसा नहीं लग रहा है कि वो आने वाले कई महीनों तक चैंपियनशिप हारने वाली हैं। मौजूदा SmackDown रोस्टर में कोई नहीं है, जो नाया के लिए बड़ा खतरा बन पाए। इसी वजह से शार्लेट फ्लेयर को अच्छा विकल्प माना जा सकता है। फ्लेयर वापसी करते हुए नाया को WWE विमेंस चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर सकती हैं। इन दोनों के बीच पहले कई मैच हुए हैं और उन्हें दोबारा आमने-सामने देखना खास होगा।2- बैकी लिंच WWE के साथ दोबारा कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के बाद विमेंस वर्ल्ड चैंपियन को निशाना बना सकती हैं View this post on Instagram Instagram Postबैकी लिंच WWE के साथ अभी कॉन्ट्रैक्ट में नहीं हैं। उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने से कुछ दिनों पहले तक चैंपियनशिप उनके पास ही थी। इसे बाद में लिव मॉर्गन ने जीता और फिर स्टील केज मैच में सफलपूर्वक रिटेन भी रखा। बैकी को इस मुकाबले में दखल के चलते हार मिली थी और उन्हें अभी एक प्रॉपर रीमैच की जरूरत है।यही कारण है कि बैकी लिंच जब भी WWE के साथ नया कॉन्ट्रैक्ट साइन करके वापसी करेंगी, तो वो विमेंस वर्ल्ड चैंपियन को निशाना बना सकती हैं। अभी यह चैंपियनशिप लिव मॉर्गन के पास है और उनके खिलाफ बैकी को देखना जरूर खास होगा। अगर मॉर्गन आने वाले समय में टाइटल हार भी जाती हैं, तो द मैन अपने वापसी के समय की चैंपियन को निशाना बना सकती हैं। बैकी एक बार फिर विमेंस टाइटल जीतकर कंपनी के टॉप पर आना चाहेंगी।1- द रॉक वापसी करते ही अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स के खिलाफ स्टोरीलाइन में आ सकते हैं View this post on Instagram Instagram Postद रॉक और कोडी रोड्स की स्टोरीलाइन का अभी अंत नहीं हुआ है। रॉक ने WrestleMania में कोडी रोड्स को पिन करके टैग टीम मैच जीता था। इसके बाद Raw में ग्रेट वन ने बताया था कि वो वापसी करके सबसे पहले कोडी रोड्स के खिलाफ जाएंगे। रॉक ने खुद यह बताया था और कहा था कि अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप उनपर काफी अच्छी लगने वाली है।इसी चीज़ से पता चलता है कि द रॉक का निशाना जरूर कोडी रोड्स और उनकी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप हो सकती है। ग्रेट वन जब भी वापस आएंगे, वो रोड्स को कंफ्रंट कर सकते हैं और उन्हें अनडिस्प्यूटेड टाइटल के लिए चैलेंज कर सकते हैं। रोड्स और रॉक के बीच मैच WWE को पैसों के मामले में काफी ज्यादा फायदा करा सकता है। ग्रेट वन से लड़ने पर कोडी को भी फायदा होगा।