Superstars Should Get Chance To Main Event WrestleMania: WWE में करीब एक महीने बाद Royal Rumble के संपन्न होने के साथ ही रोड टू WrestleMania 41 की शुरूआत हो जाएगी। इसके बाद सुपरस्टार्स के बीच रेसलमेनिया (WrestleMania) को मेन इवेंट करने को लेकर होड़ लग जाएगी। देखा जाए तो अब शोज ऑफ शोज दो दिनों का इवेंट बन चुका है इसलिए ज्यादा सुपरस्टार्स को ग्रैंडेस्ट स्टेज के मेन इवेंट में परफॉर्म करने का मौका मिलने लगा है। यह देखना रोचक होगा कि इस साल किन सुपरस्टार्स को सबसे बड़े शो के मेन इवेंट का हिस्सा बनने का मौका मिलता है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें WWE WrestleMania को मेन इवेंट करने का मौका जरूर मिलना चाहिए।
3- क्या कोडी रोड्स WWE में एक बार फिर WrestleMania को मेन इवेंट कर पाएंगे?
कोडी रोड्स ने पिछले साल दोनों दिन WrestleMania को मेन इवेंट किया था। बता दें, WrestleMania XL के नाईट 1 में कोडी-सैथ रॉलिंस को टैग टीम मैच में द रॉक-रोमन रेंस के खिलाफ हार मिली थी। वहीं, नाईट 2 में रोड्स ने रोमन को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप पर कब्जा किया था।
ऐसा लग रहा है कि अमेरिकन नाईटमेयर इस साल WrestleMania में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन के रूप में एंट्री कर सकते हैं। चूंकि, कोडी रोड्स को मौजूदा समय में कंपनी के फेस के रूप में पेश किया जा रहा है। यही कारण है कि उन्हें इस साल WrestleMania के मेन इवेंट में अपने अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को डिफेंड करने का मौका मिलना चाहिए।
2- सीएम पंक WWE WrestleMania मेन इवेंट करना डिजर्व करते हैं
सीएम पंक WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं। पंक दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग में वापसी के बाद से ही लगातार बेहतरीन परफॉर्मेंस देते हुए आए हैं। बता दें, बेस्ट इन द वर्ल्ड का WWE में पहला रन भी काफी धमाकेदार रहा था लेकिन उन्हें अभी तक WrestleMania को मेन इवेंट करने का मौका नहीं मिल पाया है।
देखा जाए तो यह बिल्कुल भी सही चीज नहीं है। WWE दिग्गज खुद ग्रैडेंस्ट स्टेज के मेन इवेंट में अभी तक जगह नहीं बना पाने को लेकर निराशा जाहिर कर चुके हैं। यही कारण है कि सीएम पंक को इस साल WrestleMania को मेन इवेंट करने का मौका जरूर मिलना चाहिए।
1- जॉन सीना इस साल आखिरी बार WWE WrestleMania में कम्पीट करेंगे
जॉन सीना इस हफ्ते Raw के Netflix प्रीमियर के जरिए WWE में अपने रिटायरमेंट टूर की शुरूआत करने वाले हैं। बता दें, सीना 2025 में WrestleMania में आखिरी बार कम्पीट करने वाले हैं। देखा जाए तो जॉन का WWE करियर लैजेंडरी रहा है और वो अपने करियर के दौरान कई उपलब्धियां हासिल कर चुके हैं।
यही कारण है कि सीनेशन लीडर के आखिरी WrestleMania को खास बनाने के लिए उन्हें शो को मेन इवेंट करने का मौका मिलना चाहिए। वैसे भी, जॉन सीना को WrestleMania को मेन इवेंट किए हुए 12 साल हो चुके हैं। उन्होंने आखिरी बार 2013 में ग्रैंडेस्ट स्टेज को मेन इवेंट किया था जहां उन्होंने द रॉक को हराकर WWE चैंपियन के रूप में उनकी बादशाहत का अंत कर दिया था।