Superstars Old Theme Songs: WWE में किसी भी रेसलर को बड़ी सफलता पाने के लिए बेहतरीन इन-रिंग स्किल्स और शानदार कैरेक्टर काफी जरूरी होता है। इसके अलावा सुपरस्टार्स के पास बेहतरीन थीम सॉन्ग भी होना चाहिए और यह चीज उन्हें फैंस के बीच तेजी से लोकप्रिय होने में मदद करती है। जॉन सीना (John Cena), रोमन रेंस (Roman Reigns) जैसे कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिनके थीम सॉन्ग पर फैंस खुद को झूमने से रोक नहीं पाते हैं। वहीं, कुछ रेसलर्स ऐसे भी हैं जिनके थीम में बदलाव करने का वक्त आ चुका है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें उनका पुराना थीम सॉन्ग वापस दे देना चाहिए।
3- WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर को उनका पुराना थीम सॉन्ग वापस दे देना चाहिए
इस बात में कोई शक नहीं है कि ड्रू मैकइंटायर का मौजूदा थीम सॉन्ग काफी अच्छा है। हालांकि, ड्रू के पुराने थीम Broken Dreams की बात कुछ और ही थी। यह सॉन्ग मैकइंटायर के दिल के काफी करीब है और फैंस भी इसे काफी पसंद करते हैं। स्कॉटिश वॉरियर इस थीम सॉन्ग को Clash at the Castle में इस्तेमाल करते हुए दिखाई दिए थे। देखा जाए तो ड्रू मैकइंटायर को Broken Dreams को नियमित रूप से इस्तेमाल करने देना चाहिए। वैसे भी ड्रू के हील के रूप में कुछ सपने टूटे हैं इसलिए उनका Broken Dreams इस्तेमाल करने का मतलब भी बनता है।
2- शेमस को WWE में उनका पुराना थीम सॉन्ग वापस चाहिए
शेमस WWE में काफी समय से आईसी टाइटल का पीछा करते हुए आए हैं लेकिन वो अभी तक इसे हासिल नहीं कर पाए हैं। इसके अलावा केल्टिक वॉरियर WWE में अपने पुराने थीम सॉन्ग 'Written In My Face' को भी वापस लाने की कोशिश कर रहे हैं। शेमस ने बताया कि वो कंपनी से पुराने थीम की मांग करके थक चुके हैं। बता दें, कोडी रोड्स ने भी Royal Rumble किक-ऑफ शो के दौरान केल्टिक वॉरियर का पुराना थीम सॉन्ग वापस लाने की मांग की थी। यही कारण है कि WWE को शेमस को एक बार Written In My Face इस्तेमाल करने देना चाहिए।
1- WWE सुपरस्टार फिन बैलर को पुराने थीम सॉन्ग की जरूरत है
फिन बैलर को मौजूदा समय में कुछ खास बुकिंग नहीं दी जा रही है। फिन का नया थीम भी कुछ खास नहीं है और जब उन्होंने इस सॉन्ग के साथ 2025 Royal Rumble मैच में एंट्री की थी तो उन्हें क्राउड से बिल्कुल रिएक्शन नहीं मिला था। यह चीज दर्शाती है कि बैलर को अपने पुराने थीम सॉन्ग की कितनी जरूरत है। अगर फिन बैलर को पुराना सॉन्ग वापस मिलता है तो वो दर्शकों से बेहतर तरीके से कनेक्ट कर पाएंगे। संभव है कि इस वजह से बैलर को कंपनी में शानदार बुकिंग देकर बड़े फिउड का हिस्सा बनाया जा सकता है।