3 सुपरस्टार्स जिन्हें WWE Survivor Series WarGames 2024 में वापसी बिल्कुल नहीं करनी चाहिए

WWE में कई बार वापसी जरूरी नहीं होती है (Photos: WWE.com)
WWE में कई बार वापसी जरूरी नहीं होती है (Photos: WWE.com)

Returns Should Not Happen Survivor Series 2024: WWE सर्वाइवर सीरीज वारगेम्स 2024 (Survivor Series WarGames 2024) का आयोजन 30 नवंबर 2024 को होने वाला है। इस आर्टिकल के लिखे जाने तक कंपनी के अगले प्रीमियम लाइव इवेंट में तीन मैच घोषित किए गए हैं। इन मैचों में से कुछ ऐसे हैं, जिनमें कई फैंस किसी सुपरस्टार की वापसी की उम्मीद कर रहे होंगे। इससे उलट WWE के कुछ स्टार्स को वापसी नहीं करनी चाहिए। इस आर्टिकल में हम आपको उन तीन सुपरस्टार्स के बारे में बताने वाले हैं जिनको WWE Survivor Series WarGames 2024 में बिल्कुल नहीं वापस आना चाहिए।

Ad

#3 द रॉक की WWE Survivor Series WarGames 2024 में कोई जरूरत नहीं है

Ad

रोमन रेंस WWE Survivor Series 2024 में WarGames मैच का हिस्सा होंगे। उनके सामने सोलो सिकोआ और उनकी ब्लडलाइन है। सोलो सिकोआ के साथ जेकब फाटू, टामा टोंगा और टांगा लोआ तो हैं ही, लेकिन ब्रॉन्सन रीड भी अब उनके साथ जुड़ चुके हैं। ऐसे में सोलो के पास पांच लोग हैं तो वहां पर रॉक की जरूरत नहीं है। रोमन रेंस के पास जे उसो और जिमी उसो तथा सैमी ज़ेन को मिलाकर चार लोग हैं। ऐसे में कयास लग सकते हैं कि शायद द रॉक असली ट्राइबल चीफ के साथ जुड़ जाएं लेकिन उससे स्टोरी को कोई फायदा होता हुआ नहीं दिख रहा है। इसलिए उन्हें Survivor Series WarGames 2024 में वापस नहीं आना चाहिए।

#2 सीएम पंक की WWE Survivor Series 2024 में वापसी से कोई फायदा नहीं होगा

Ad

सीएम पंक ने Bad Blood 2024 के बाद 7 अक्टूबर 2024 में हुए Raw एपिसोड में उपस्थिति दर्ज कराई थी। उसके बाद वह टीवी पर दिखाई नहीं दिए हैं। यह बात ठीक है कि फैंस वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर और उनके बीच मैच देखना चाहते हैं और ऑस्ट्रियन सुपरस्टार ने हालिया Raw एपिसोड में सेकेंड सिटी सेंट का कैच फ्रेज बोला था। इसके बावजूद यह कोई खास कारण नहीं है जिसके चलते दिग्गज WWE Survivor Series WarGames 2024 में वापसी करते हुए दिखाई दें। गुंथर Survivor Series WarGames 2024 में डेमियन प्रीस्ट के खिलाफ अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप डिफेंड करेंगे और वहां पर पूर्व AEW स्टार का कोई काम नहीं है। वो बाद में किसी Raw में वापस आकर चैलेंज कर सकते हैं।

#1 ड्रू मैकइंटायर WWE फैंस को दो महीने से नहीं नजर आए हैं तो अभी वापसी का कोई कारण नहीं है

ड्रू मैकइंटायर WWE Bad Blood 2024 में सीएम पंक के खिलाफ Hell in a Cell मैच हारे थे। उसके बाद से स्कॉटिश साइकोपैथ नहीं दिखाई दिए हैं। वह खुद को ठीक कर रहे हैं और जब तक वह ठीक हो रहे हैं, तब तक फैंस उनके हील किरदार को देखने से दूर हैं। अब अगर दो महीने से दूर चल रहे सुपरस्टार की एकदम से Survivor Series WarGames 2024 में वापसी होगी तो उससे कोई फायदा नहीं होगा। वह अगर मेंस Royal Rumble मैच या फिर Elimination Chamber 2025 में वापसी करें और फिर WrestleMania 41 में धमाल करें तो उससे एंटरटेनमेंट बढ़ेगा।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications