3 सुपरस्टार्स जिन्हें WWE में Triple H के कंट्रोल में काफी कमजोर बुकिंग मिली है

WWE में सबको अच्छा ही अनुभव हो यह जरूरी नहीं है (Photos: WWE.com)
WWE में सबको अच्छा ही अनुभव हो यह जरूरी नहीं है (Photos: WWE.com)

WWE Superstars Weak Booking under Triple H: WWE में ट्रिपल एच (Triple H) ने जब क्रिएटिव कंट्रोल लिया तो उसके बाद कई रेसलर्स और ग्रुप्स को फायदा हुआ। इनमें से द ब्लडलाइन (The Bloodline) को और अच्छी तरह से दिखाया गया, वहीं कोडी रोड्स ने अपनी स्टोरी को खत्म लिया, और एलए नाइट तथा जे उसो ने मेन रोस्टर में अपना पहला सिंगल्स टाइटल जीता।

कुछ ऐसे स्टार्स भी हैं, जिनके लिए यह बदलाव उतना अच्छा नहीं रहा। वह विंस मैकमैहन के समय पर थोड़ी अच्छी तरह से आगे पुश किए जा रहे थे। इनमें ऑस्टिन थ्योरी का नाम प्रमुख है, जिन्हें एक समय पर WWE का फ्यूचर माना जा रहा था पर आज वह उतने प्रमुख तरह से काम नहीं कर रहे हैं। इस आधार पर हम आपको उन तीन सुपरस्टार्स के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें WWE में ट्रिपल एच के कंट्रोल में कमजोर बुकिंग मिली है।

#3 शिंस्के नाकामुरा को WWE में बुरी तरह से बुक किया जा रहा है

शिंस्के नाकामुरा को भले ही विंस मैकमैहन के दौरान आइडियल बुकिंग नहीं मिली थी लेकिन तब भी वह 2018 के मेंस Royal Rumble मैच के विजेता थे। वह दो बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप और दो बार यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप, तथा दो ही बार NXT चैंपियनशिप को भी जीत चुके हैं। उन्होंने पूर्व WWE सुपरस्टार सिजेरो के साथ मिलकर SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप को भी अपने नाम किया हुआ है।

ट्रिपल एच के कंट्रोल में किंग ऑफ स्ट्रॉन्ग स्टाइल के लिए चीजें खराब रही हैं और वह अपने ज्यादातर मैच हार चुके हैं। उन्हें WWE टीवी पर आखिरी बार 22 अप्रैल 2024 को हुए Raw में देखा गया था और तब भी वह अपना मैच शेमस से हार गए थे। यह एक 44-वर्षीय रेसलर के लिए अच्छी बात नहीं है, खासकर वह जिसके पास सालों का अनुभव है।

#2 WWE में ओमोस को तो ट्रिपल एच के कंट्रोल के समय बहुत बुरा अनुभव देखना पड़ा है

ओमोस को विंस मैकमैहन से अच्छा पुश मिल रहा था क्योंकि उन्होंने हमेशा ही बड़े कद के रेसलर्स को पुश किया है। इसमें से द ग्रेट खली, ब्रॉक लैसनर का नाम प्रमुख है। विंस उनको पुश देने वाले थे लेकिन तभी उनके हाथ से एक विवाद के चलते वह पावर चली गई। ट्रिपल एच ने ओमोस को बेहद कम ही इस्तेमाल किया है और रिंग से दूर रहते हुए नाइजीरियन जायंट ने अपना यूट्यूब चैनल भी खोल लिया है।

वहां वह अलग अलग चीजों का रिव्यू देते हैं। विंस ने एक समय पर इनको एजे स्टाइल्स के साथ पेयर किया था लेकिन ट्रिपल एच ने इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया है। ओमोस ने खुद एक बार इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें क्यों कम इस्तेमाल किया जाता है। उनके मैनेजर MVP भी अब कंपनी में नहीं हैं। ऐसे में 5 अप्रैल 2024 को हुए SmackDown के दौरान Andre The Giant Memorial Battle Royal में आखिरी बार टीवी पर नजर आए ओमोस को कब फिर देखना का मौका मिलेगा, यह नहीं बताया जा सकता है।

#1 WWE में ब्रॉन ब्रेकर तक का पुश ट्रिपल एच के कंट्रोल में खराब हुआ है

ब्रॉन ब्रेकर के लिए स्थिति बेहद अजीब रही है। वह जब मेन रोस्टर में आए तो उन्होंने 16 फरवरी 2024 को SmackDown के साथ साइन कर लिया। इसके महज दो महीने बाद वह ड्राफ्ट के जरिए 26 अप्रैल 2024 को हुए SmackDown में Raw के द्वारा पिक कर लिए गए। इसके बाद वहां पर अपने पहले चैंपियनशिप मैच में वह इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को Money in the Bank 2024 में सैमी ज़ेन से जीतने में असफल रहे थे।

SummerSlam 2024 में वह सैमी से चैंपियनशिप जीतने में सफल रहे। इसके महज 51 दिन बाद 23 सितंबर 2024 को हुए Raw में वह इसको जे उसो के हाथों हार गए थे। ब्रॉन की दोनों NXT चैंपियनशिप रन इससे लंबे समय के लिए रही हैं। ऐसे में एक प्रभावशाली सुपरस्टार को इस तरह का अनुभव देकर ट्रिपल एच ने यह साबित कर दिया है कि वह इनके लिए अच्छा काम नहीं कर पाए हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now