3 सुपरस्टार्स जो Kevin Owens के बाद अब हील टर्न लेकर WWE फैंस को चौंका सकते हैं

WWE
पढ़िए लिस्ट में किन WWE स्टार्स का नाम शामिल है? (Photo: WWE.com)

Superstars Who Can Turn Heel After Kevin Owens: पिछले महीने WWE Bad Blood के बाद केविन ओवेंस (Kevin Owens) ने हील टर्न लिया था। उन्होंने पार्किंग लॉट में कोडी रोड्स के ऊपर हमला किया था। इस इवेंट में कोडी ने रोमन रेंस के साथ मिलकर जेकब फाटू और सोलो सिकोआ को हराया था। ओवेंस ने ऑर्टन के ऊपर भी टर्न लिया। तब से दोनों की राइवलरी चल रही है। ब्लू ब्रांड के लेटेस्ट एपिसोड में केविन ने रैंडी के ऊपर खतरनाक अटैक किया। इंजरी के कारण रैंडी अब कुछ समय के लिए बाहर हो गए हैं। खैर इस आर्टिकल में हम उन तीन सुपरस्टार्स की बात करेंगे जो केविन के बाद अब बहुत जल्द हील बन सकते हैं।

Ad

#3 WWE SmackDown में टॉमैसो चैम्पा ने जॉनी गार्गानो को नहीं दिया टैग

youtube-cover
Ad

जॉनी गार्गानो और टॉमैसो चैम्पा मौजूदा समय में SmackDown पर DIY टैग टीम नाम से काम कर रहे हैं। अभी तक दोनों ने अपने जबरदस्त एक्शन से सभी का दिल जीता है। हालांकि, अब ऐसा लग रहा है कि ये जोड़ी बहुत जल्द टूट सकती है। चैम्पा बहुत बड़ा कदम उठा सकते हैं।

गार्गानो से चैम्पा नाराज चल रहे हैं। उनका कहना है कि गार्गानो को WWE टैग टीम टाइटल वापस पाने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। SmackDown के लेटेस्ट एपिसोड में DIY का मुकाबला प्रिटी डेडली से हुआ था। मुकाबले में चैम्पा ने गार्गानो को टैग ही नहीं दिया। यहां से अब संकेत मिल रहे हैं कि आने वाले कुछ हफ्तों में जॉनी के ऊपर टॉमैसो हील टर्न ले सकते हैं।

#2 WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस उठा सकते हैं बड़ा कदम

youtube-cover
Ad

WWE Raw में पिछले कुछ समय से सैथ रॉलिंस और ब्रॉन्सन रीड की राइवलरी चल रही है। हाल ही में Crown Jewel में रॉलिंस ने सिंगल्स मुकाबले में रीड को मात दी। पिछले हफ्ते Raw में हुए फैटल 4 वे मैच में आकर रीड ने रॉलिंस के ऊपर हमला किया।

रीड के खिलाफ आगामी संभावित मैच के बाद रॉलिंस बड़ा कदम उठाकर हील टर्न ले सकते हैं। सीएम पंक के खिलाफ भी आगे जाकर उनकी फ्यूड होनी है। वहां पर भी रॉलिंस हील बन सकते हैं। Bad Blood के बाद Raw के पहले एपिसोड में पंक और रॉलिंस के बीच टकराव देखने को मिला था।

#1 WWE सुपरस्टार ज़ेवियर वुड्स कब लेंगे हील टर्न?

youtube-cover
Ad

WWE Raw में न्यू डे के कोफी किंग्सटन और ज़ेवियर वुड्स एक ही पेज पर नहीं चल रहे हैं। WWE द्वारा पिछले कुछ महीनों से वुड्स का हील टर्न टीज किया जा रहा है। इन दोनों के बीच काफी मतभेद मौजूदा समय में चल रहे हैं।

ज़ेवियर वुड्स आने वाले कुछ हफ्तों में कोफी किंग्सटन के ऊपर हमला कर सिंगल्स स्टार के रूप में अपना करियर शुरू कर सकते हैं। इस चीज के चांस बहुत है। WWE शायद इसके लिए सही मौके की तलाश कर रहा है। देखना होगा कि ये काम कब हो पाता है।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications