Stars With Whom Roman Reigns Start Rivalry: रोमन रेंस (Roman Reigns) की काफी जल्दी WWE में वापसी होने वाली है। रोमन Royal Rumble 2025 में सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) द्वारा किए अटैक की वजह से ब्रेक पर गए थे। रेंस वापसी के बाद रॉलिंस से दुश्मनी आगे बढ़ाकर अपना बदला लेने की कोशिश कर सकते हैं। द आर्किटेक्ट के अलावा भी दूसरे कई सुपरस्टार्स ट्राइबल चीफ के निशाने पर होंगे इसलिए उनके रिटर्न के बाद बवाल मचने की उम्मीद लग रही है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 बड़े सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिनके साथ रोमन रेंस की WWE में वापसी के बाद दुश्मनी शुरू हो सकती है।
3- रोमन रेंस WWE में वापसी के बाद सीएम पंक के साथ दुश्मनी की शुरूआत कर सकते हैं
जैसा कि हमने बताया कि Royal Rumble में सैथ रॉलिंस ने रोमन रेंस पर खतरनाक हमला कर दिया था। यह घटना सीएम पंक द्वारा रोमन और रॉलिंस को एलिमिनेट किए जाने के बाद रिंगसाइड पर देखने को मिली थी। रेंस को पंक के हाथों एलिमिनेट होने का विश्वास नहीं हुआ था। इस वजह से ट्राइबल चीफ WrestleMania 41 में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच में जगह होने से चूक गए थे। ऐसा लग रहा है कि रोमन रेंस रिटर्न के बाद सैथ रॉलिंस के अलावा सीएम पंक को भी सबक सिखाते हुए उनके साथ दुश्मनी की शुरूआत कर सकते हैं।
2- क्या रोमन रेंस वापसी के बाद अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप का पीछा करना जारी रखेंगे?
रोमन रेंस अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप हासिल करने के इरादे जाहिर कर चुके हैं। यही कारण है कि रोमन Royal Rumble मैच हारने के बावजूद शायद ही इस टाइटल का पीछा करना छोड़ेंगे। संभव है कि रेंस रिटर्न के बाद सीधे कोडी रोड्स से अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच की मांग कर चुके हैं। देखा जाए तो कोडी पहले ही जॉन सीना और द रॉक से निपटने में व्यस्त हैं। यही कारण है कि वो ट्राइबल चीफ के खिलाफ लड़ने से इंकार कर सकते हैं। इस वजह से रोमन रेंस का गुस्सा फूट सकता है और वो रोड्स पर खतरनाक हमला करके उनके साथ दुश्मनी की शुरूआत कर सकते हैं।
1- WWE में द रॉक और रोमन रेंस के बीच दुश्मनी की शुरूआत हो सकती है
द रॉक मौजूदा समय में रोमन रेंस के पुराने दुश्मन जॉन सीना के साथ आ चुके हैं। देखा जाए तो रोमन को यह चीज शायद ही पसंद आई होगी। यही कारण है कि रेंस रिटर्न के बाद रॉक को कंफ्रंट करते हुए इस चीज को लेकर सवाल कर सकते हैं और सीना से अलग होने के लिए कह सकते हैं। हालांकि, फाइनल बॉस-जॉन बड़े प्लान के तहत साथ आए हैं। यही कारण है कि दिग्गज, रोमन रेंस की बात मानने से इंकार कर सकते हैं और उन्हें ट्राइबल चीफ के रूप में एक्नॉलेज करना भी बंद कर सकते हैं। इसके बाद रोमन रिश्ते को भूलकर द रॉक के साथ आखिरकार ब्लॉकबस्टर राइवलरी की शुरूआत कर सकते हैं।