Stars Won World Title First Time 2024: WWE के लिए साल 2024 काफी अच्छा रहा है। इस साल कई सारे सुपरस्टार्स को चैंपियनशिप जीतने का मौका मिला है। हालांकि, वर्ल्ड चैंपियनशिप काफी कम बार चेंज हुई है और कुछ चुनिंदा रेसलर्स ही इतिहास रचने में सफल हुए हैं। आपको बता दें कि WWE में इस समय दो वर्ल्ड चैंपियनशिप है। Raw के पास वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप है, वहीं SmackDown के पास अनडिस्प्यूटेड WWE टाइटल है। कुछ ऐसे रेसलर्स हैं, जिन्होंने साल 2024 में पहली बार कोई वर्ल्ड चैंपियनशिप अपने नाम की। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 स्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं, जिन्होंने साल 2024 में पहली बार वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतकर इतिहास रच दिया।
3- डेमियन प्रीस्ट ने WWE WrestleMania XL में इतिहास रच दिया
डेमियन प्रीस्ट के लिए साल 2024 काफी अच्छा रहा है। इस साल उन्होंने खुद को मिड कार्ड स्टार से सीधा टॉप लेवल का रेसलर बना दिया है। उन्होंने WrestleMania XL में नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन ड्रू मैकइंटायर पर अटैक होने के बाद अपना Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट कैश इन कर दिया। इसी के साथ वो नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बन गए। यह WWE में प्रीस्ट की पहली वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत थी और उन्होंने WrestleMania जैसे बड़े स्टेज पर यह कारनामा किया।
प्रीस्ट ने अपने टाइटल रन द्वारा भी प्रभावित किया और लगातार इसे डिफेंड किया। प्रीस्ट को हराना मुश्किल लग रहा था क्योंकि वो कई बड़े रेसलर्स के खिलाफ इसे रिटेन रखने में सफल हो रहे थे। हालांकि, अंत में प्रीस्ट अपने ही दोस्त फिन बैलर के धोखे के कारण इसे गंवा बैठे। अच्छी बात यह है कि डेमियन ने हार के बावजूद मोमेंटम नहीं खोया है और अभी भी उन्हें बेबीफेस के तौर पर फैंस द्वारा काफी अच्छा रिएक्शन मिलता है।
2- कोडी रोड्स ने अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन बनकर अपनी स्टोरी खत्म की
कोडी रोड्स ने WWE में वापसी के बाद से ही जबरदस्त काम किया और उन्होंने बता दिया था कि वो करियर में पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनकर अपनी स्टोरी खत्म करना चाहते हैं। WrestleMania 39 में वो सफल नहीं हो पाए लेकिन इस साल उन्होंने इतिहास रच दिया। रोड्स ने WrestleMania XL में रोमन रेंस का सामना किया और उन्हें पराजित करने में भी सफल हुए।
ब्लडलाइन रूल्स मैच में काफी बवाल मचा और अंत में रोड्स जीत दर्ज करते हुए नए अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन बन गए। रोड्स ने रोमन के 1316 दिनों के ऐतिहासिक टाइटल रन का अंत करके फैंस को खुश कर दिया। इसके बाद कोडी रोड्स के पास ही चैंपियनशिप है और उनका पहला वर्ल्ड टाइटल रन काफी अच्छा जा रहा है। ऐसा लग रहा है कि वो इसे और भी लंबे समय तक होल्ड करने वाले हैं।
1- गुंथर का WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनना काफी बड़ी चीज़ रही
गुंथर ने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन के रूप में फैंस को एक ऐतिहासिक रन दिया और ऐसा लग रहा था कि कोई उन्हें पराजित नहीं कर पाएगा। हालांकि, WrestleMania XL में सैमी ज़ेन ने गुंथर के 666 दिनों के आईसी टाइटल रन का अंत कर दिया। इसके द्वारा गुंथर ने साबित कर दिया कि वो वर्ल्ड चैंपियनशिप लेवल के सुपरस्टार हैं। कुछ महीनों बाद उन्होंने King of the Ring टूर्नामेंट में जीत दर्ज की।
इसी वजह से गुंथर को SummerSlam 2024 में डेमियन प्रीस्ट के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच मिला। उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की और इसी के साथ नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बन गए। गुंथर की यह WWE में पहली बार टाइटल जीत रही। गुंथर का रन अभी बढ़िया चल रहा है और फैंस को उम्मीद है कि उनका यह रन जरूर लंबा चलेगा। उनकी सैमी ज़ेन के खिलाफ मौजूदा स्टोरीलाइन भी काफी रोचक है।