Surprising Title Change In January 2025: साल 2025 की शुरूआत हुए अभी दो हफ्ते भी नहीं हुए हैं और WWE में इतने कम समय में ही कई बेहतरीन पल देखने को मिल चुके हैं। हाल ही में मेन रोस्टर में नाया जैक्स (Nia Jax) और लिव मॉर्गन (Liv Morgan) के टाइटल रन का अंत देखने को मिला था। वहीं, डेवलपमेंटल ब्रांड में 7 जनवरी को हुए New Year's Evil इवेंट में ओबा फेमी नए NXT चैंपियन जबकि जूलिया NXT विमेंस चैंपियन बनी थीं। ऐसा लग रहा है कि इस महीने में टाइटल चेंज होने का सिलसिला जारी रह सकता है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 चौंकाने वाले टाइटल चेंज का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE में जनवरी 2025 में देखने को मिल सकते हैं।
3- क्या टिफनी स्ट्रैटन जल्द ही WWE विमेंस चैंपियनशिप हार जाएंगी?
टिफनी स्ट्रैटन ने दो हफ्ते पहले SmackDown में नाया जैक्स को धोखा देकर उनपर Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करते हुए WWE विमेंस चैंपियनशिप पर कब्जा किया था। बता दें, बेली ब्लू ब्रांड के आखिरी एपिसोड में फैटल 4 वे मैच जीतने में कामयाब रही थीं। अब उन्हें इस हफ्ते SmackDown में टिफनी के खिलाफ टाइटल मैच मिलेगा।
देखा जाए तो फैटल 4 वे मैच जीतने के बाद से ही रोल मॉडल के पास मोमेंटम आ चुका है। वहीं, नाया जैक्स के अपना बदला लेने के लिए बेली vs टिफनी स्ट्रैटन मैच में दखल देने की संभावना बनी हुई हैं। इस वजह से ऐसा लग रहा है कि बेली इस मुकाबले में टिफनी को हराकर नई WWE विमेंस चैंपियन बनते हुए सभी को चौंका सकती हैं।
2- क्या एलए नाइट एक बार फिर WWE यूएस चैंपियन बनेंगे?
एलए नाइट को SmackDown के आखिरी एपिसोड में शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप मैच लड़ने का मौका मिला था। एलए ने यह मुकाबला लगभग जीत लिया था लेकिन तभी नए ब्लडलाइन ने दखल देकर मैच का DQ के जरिए अंत करा दिया था। इस वजह से नाइट को जल्द ही यूएस चैंपियनशिप रीमैच दिया जा सकता है।
इस बार मेगास्टार सूझबूझ दिखाते हुए नए ब्लडलाइन को मैच के दौरान रिंगसाइड से बैन करा सकते हैं। इसके बाद एलए नाइट मैच में शिंस्के नाकामुरा को हराकर अपना यूएस चैंपियनशिप वापस हासिल कर सकते हैं। देखा जाए तो नाकामुरा को यूएस चैंपियन बने हुए केवल 43 दिन हुए हैं इसलिए अगर एलए जल्द ही उनके टाइटल रन का अंत कर देते हैं तो यह काफी चौंकाने वाली चीज होगी।
1- क्या WWE में ब्रॉन ब्रेकर के आईसी चैंपियनशिप रन का अंत होने वाला है?
ब्रॉन ब्रेकर को WWE में आईसी चैंपियन बने हुए 83 दिन हो चुके हैं। यह ब्रॉन का आईसी चैंपियन के रूप में दूसरा रन है और वो अभी तक कई सुपरस्टार्स के खिलाफ अपना टाइटल सफलतापूर्वक डिफेंड कर चुके हैं। देखा जाए तो ब्रेकर में मेन इवेंट लेवल का स्टार बनने की क्षमता है।
संभव है कि कंपनी ब्रॉन ब्रेकर को रोड टू WrestleMania 41 के दौरान टॉप स्टार के रूप में बिल्ड करने की शुरूआत करने का फैसला कर सकती है। यही कारण है कि कंपनी ब्रॉन के आईसी टाइटल रन का Saturday Night's Main Event में अंत करा सकती है। इसके बाद ब्रेकर को नए सिरे से बिल्ड करने की शुरूआत करते हुए उनका किसी बड़े स्टार के खिलाफ WrestleMania फिउड शुरू किया जा सकता है।