Things Can Force Cody Rhodes To Turn Heel: कोडी रोड्स (Cody Rhodes) वर्तमान समय में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन बने हुए हैं। उनके मौजूदा चैलेंजर केविन ओवेंस (Kevin Owens) हैं। इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच Saturday Night's Main Event में टाइटल मैच होने वाला है। देखा जाए तो कोडी मौजूदा समय में WWE के सबसे बड़े बेबीफेस स्टार्स में से एक बन चुके हैं। फैंस के बीच भी उनकी लोकप्रियता अच्छी-खासी है। संभव है कि भविष्य में ऐसी स्थिति पैदा हो सकती है जहां उन्हें विलन बनना पड़ सकता है। इस आर्टिकल में हम ऐसी 3 बड़ी चीजों का जिक्र करने वाले हैं जो कि कोडी रोड्स को WWE में हील टर्न लेने पर मजबूर कर सकती है।
3- WWE में कोडी रोड्स के बेबीफेस कैरेक्टर का फीका पड़ना और फैंस का उनका साथ छोड़ना
कोडी रोड्स मौजूदा समय में बेबीफेस के रूप में अपने करियर के शिखर पर पहुंच चुके हैं। हालांकि, कोडी WWE में हमेशा के लिए बेबीफेस शायद ही बने रह पाएंगे। संभव है कि भविष्य में ऐसा वक्त आ सकता है जहां रोड्स का फेस कैरेक्टर फीका पड़ना शुरू हो सकता है।
यही नहीं, फैंस भी उनका साथ छोड़ना शुरू कर सकते हैं। इस स्थिति में कोडी रोड्स अपने WWE करियर को डूबने से बचाने के लिए आखिरकार हील टर्न ले सकते हैं। संभव है कि कोडी के विलन बनने से फैंस की उनमें एक बार फिर दिलचस्पी बढ़ सकती है। यही नहीं, रोड्स के हील के रूप में एंटरटेनिंग फिउड्स देखने को मिल सकते हैं।
2- WWE कोई नया टॉप हील बनाने में नाकाम रहने के बाद कोडी रोड्स की तरफ देख सकती है
WWE में मौजूदा समय में कई टॉप हील और बेबीफेस स्टार्स मौजूद हैं। इसके साथ ही कंपनी ने भविष्य के लिए टॉप स्टार्स बिल्ड करना शुरू कर दिया है। अगर WWE भविष्य में कोई नया टॉप हील बनाने में नाकाम रहती है और उस वक्त कंपनी में कुछ बड़े विलन ब्रेक पर रहते हैं तो इससे मुसीबत खड़ी हो सकती है।
इससे निपटने के लिए WWE कोडी रोड्स की तरफ देख सकती है। देखा जाए तो कोडी को हील के रूप में काम करने का काफी अनुभव है। यही कारण है कि जरूरत पड़ने पर वो विलन बनकर फैंस का अपने खतरनाक रूप से परिचय करा सकते हैं।
1- अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप हारने की स्थिति में गुस्से में आकर हील टर्न ले सकते हैं कोडी रोड्स
कोडी रोड्स ने WrestleMania XL में रोमन रेंस से अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप जीती थी। कोडी को अभी तक यह टाइटल रिटेन करने में कोई ज्यादा परेशानी नहीं हुई है। हालांकि, संभावना है कि कोई सुपरस्टार भविष्य में रोड्स को हराते हुए उनसे अनडिस्प्यूटेड WWE टाइटल जीत सकता है।
इसके बाद अमेरिकन नाईटमेयर को इस चैंपियनशिप के लिए रीमैच मिल सकता है और वो यह मुकाबला भी हार सकते हैं। संभव है कि इससे कोडी रोड्स का गुस्सा फूट सकता है। इसके बाद कोडी उनसे टाइटल जीतने वाले सुपरस्टार पर खतरनाक अटैक करके हील टर्न ले सकते हैं।