Cody Rhodes vs Kevin Owens Match Possible Finishes: 14 दिसंबर, 2024 को WWE Saturday Night's Main Event शो होगा। WWE ने इसे धमाकेदार बनाने की ठान ली है। शो में फैंस को तगड़े मुकाबले देखने को मिलेंगे। कोडी रोड्स (Cody Rhodes) अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को केविन ओवेंस के खिलाफ डिफेंड करेंगे। दोनों की राइवलरी में बहुत मजा आ रहा है। एक बात तय है कि ये मैच आसानी से खत्म नहीं होगा। कुछ ना कुछ बवाल जरूर होगा। मुकाबले का नतीजा भी चौंकाने वाला हो सकता है। खैर इस आर्टिकल में हम 3 तरीकों के बारे में बात करने वाले हैं, जिनसे रोड्स और ओवेंस के टाइटल मैच का अंत हो सकता है।
#3 WWE Saturday Night's Main Event में कोडी रोड्स क्लीन जीत हासिल कर सकते हैं
अगस्त, 2024 में हुए Bash in Berlin प्रीमियम लाइव इवेंट में भी कोडी रोड्स ने अपना टाइटल केविन ओवेंस के खिलाफ रिटेन किया था। मजेदार बात ये है कि उस समय दोनों सहयोगी के रूप में काम कर रहे थे। इस बार ऐसा नहीं है। केविन हील के रूप में नज़र आएंगे।
WWE के प्लान के मुताबिक कोडी इतनी जल्दी टाइटल हारने वाले नहीं है। ये हो सकता है कि केविन द्वारा उन्हें तगड़ी चुनौती मिले। हां अंत में जरूर कोडी का दबदबा देखने को मिल सकता है, जैसा की उनके द्वारा हमेशा किया जाता है। वो केविन को सबक सिखाने के बाद क्लीन जीत Saturday Night's Main Event में हासिल कर सकते हैं।
#2 क्या WWE Saturday Night's Main Event में रैंडी ऑर्टन की होगी वापसी?
केविन ओवेंस और कोडी रोड्स की राइवलरी में एक छोर पर रैंडी ऑर्टन भी मौजूद हैं। कुछ हफ्ते पहले ओवेंस ने ऑर्टन के ऊपर खतरनाक हमला कर उन्हें एक्शन से बाहर कर दिया था। उसके बाद से वो WWE टीवी पर नज़र नहीं आए हैं।
केविन और ऑर्टन की फ्यूड अभी अधूरी है। Saturday Night's Main Event में होने वाले अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप में रैंडी की दखलअंदाजी देखने को मिल सकती है। वो वापसी कर ओवेंस के ऊपर अटैक कर सकते हैं। ऐसा हुआ तो इसका फायदा कोडी को मिल जाएगा और वो आराम से अपना टाइटल रिटेन कर लेंगे।
#1 अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप का अंत DQ से हो सकता है
केविन ओवेंस का हील किरदार सभी ने देखा हुआ है। वो गुस्से में अपनी हद पार कर जाते हैं। उन्हें फिर फर्क नहीं पड़ता है कि आगे क्या होगा। कुछ ऐसा ही Saturday Night's Main Event में भी वो कर सकते हैं।
हो सकता है कि गुस्से में आकर कोडी के ऊपर केविन गलत हथियारों का इस्तेमाल कर दें। इसका नतीजा ये होगा कि मैच DQ से खत्म हो जाएगा। वैसे भी कंपनी द्वारा इस तगड़ी स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाने के लिए ऐसा प्लान किया जा सकता है। इस चीज की संभावनाएं बहुत ज्यादा लग रही है।