Things May Happen IF Cody Rhodes lose title: WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble 2025) में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) एक लैडर मैच में केविन ओवेंस के खिलाफ अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को डिफेंड करेंगे। इस मुकाबले के परिणाम से द अमेरिकन नाइटमेयर के करियर में बदलाव देखने को मिलने वाले हैं। इस आर्टिकल में हम आपको वह तीन बड़ी चीजें बताने वाले हैं जो कोडी रोड्स के Royal Rumble 2025 में WWE चैंपियनशिप हारने के बाद हो सकती हैं।
#3 कोडी रोड्स को WWE में अपने एक पुराने विरोधी का सामना करना पड़ सकता है
कोडी रोड्स ने WrestleMania 38 के दौरान WWE में वापसी की थी। उन्होंने इस शो में सैथ रॉलिंस को हराया था। इस समय द विजनरी की स्टोरी भले ही सीएम पंक के साथ चल रही है। पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन ने आखिरी Raw एपिसोड में सैमी ज़ेन से इस बात की नाराजगी जताई थी कि उन्होंने रोमन रेंस का फिर से साथ देना शुरू कर दिया है। यह संभव है कि पूर्व शील्ड मेंबर इसी तर्ज पर पूर्व AEW सुपरस्टार पर भी नाराज हो जाएं, क्योंकि उन्होंने भी असली ट्राइबल चीफ की मदद की हुई है। वह Royal Rumble 2025 में केविन ओवेंस की मदद करते हुए WrestleMania XL के अपने पूर्व टैग टीम पार्टनर को धोखा दे सकते हैं।
#2 जॉन सीना के भविष्य से जुड़ा प्लान WWE Royal Rumble 2025 में कोडी रोड्स की हार के चलते अधर में लटक सकता है
जॉन सीना मेंस WWE Royal Rumble 2025 मैच का हिस्सा होंगे। वह इस मैच को जीत सकते हैं लेकिन अगर कोडी रोड्स अपना मैच हार जाते हैं, तो उससे सबकुछ बदल जाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि क्रिएटिव टीम को अपने प्लान को बदलते हुए सीनेशन लीडर को यह मौका देना होगा कि वह अपना मैच जीतने के बाद वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर को टाइटल के लिए चैलेंज करें। यह कदम इस वजह से उठाना होगा क्योंकि केविन ओवेंस एकदम नए चैंपियन होंगे और ऑस्ट्रियाई सुपरस्टार को हराने का माद्दा अगर किसी के पास है तो वह सिर्फ मिस्टर हसल, लॉयल्टी रिस्पेक्ट ही हैं।
#1 कोडी रोड्स और केविन ओवेंस की स्टोरी को WWE Royal Rumble 2025 के बाद पुराने जानकार का साथ मिल सकता है
रैंडी ऑर्टन ने केविन ओवेंस और कोडी रोड्स की स्टोरी को बिल्ड करने में अहम भूमिका निभाई है। Bad Blood 2024 के बाद पार्किंग एरिया में जब द अमेरिकन नाइटमेयर को धोखा मिला तो उसके बाद द एपेक्स प्रिडेटर ने द प्राइजफाइटर के साथ स्टोरी की थी। इसके कारण उन्हें 8 नवंबर 2024 को पूर्व यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन ने पाइलड्राइवर मूव हिट कर दी थी। अब Royal Rumble 2025 में लैडर मैच के बाद रैंडी ऑर्टन भी वापस से इनके बीच आ सकते हैं। वह भी पूर्व AEW सुपरस्टार पर पलटवार कर सकते हैं क्योंकि उनको भी रोमन रेंस और उनकी द ब्लडलाइन से परेशानी रही है।