3 चीज़ें जो WWE Bash in Berlin 2024 के बाद The Bloodline की स्टोरी में देखने को मिल सकती हैं

WWE के बड़े स्टोरीलाइन में बड़े बदलाव आ सकते हैं (Photos: WWE.com)
WWE की सबसे बड़ी स्टोरीलाइन में बड़े बदलाव आ सकते हैं (Photos: WWE.com)

Things Can Happen in The Bloodline Story After Bash in Berlin 2024: WWE की द ब्लडलाइन (The Bloodline) वाली स्टोरीलाइन में काफी कुछ हो रहा है। बैश इन बर्लिन (Bash in Berlin 2024) में भले ही यह ग्रुप नहीं दिखाई दिया लेकिन उससे पहले काफी कुछ हुआ है। 16 अगस्त 2024 को हुए SmackDown में द न्यू ब्लडलाइन ने रोमन रेंस को हमला करके चित कर दिया था। वहीं 23 अगस्त 2024 को हुए SmackDown में जेकब फाटू ने अपनी WWE टैग टीम चैंपियनशिप टांगा लोआ को दे दी थी। अब जब इतना कुछ हुआ है, तो आईए जानते हैं वह तीन तरीके जिनसे द ब्लडलाइन की स्टोरी WWE Bash in Berlin 2024 के बाद आगे बढ़ सकती है।

#3 द उसोज़ WWE में सोलो सिकोआ वाली The Bloodline का हिस्सा बन सकते हैं

सोलो सिकोआ और द उसोज़ के बीच चीजें ठीक नहीं हैं। जे उसो तो पिछले साल ही द ब्लडलाइन को छोड़ चुके हैं, जबकि जिमी उसो पर सोलो सिकोआ ने WrestleMania XL के बाद वाले SmackDown में हमला किया था। ऐसे में उनके साथ आने और सोलो का साथ देने की बात सोचना भी मुश्किल है। क्या हो अगर रिकिशी, सोलो के वाइजमैन बनकर अपने बेटों को साथ लाने का प्रयास करें। वैसे भी एक से भले दो, और दो से भले तीन होता ही है। एक ही पिता के पुत्र होने के चलते रिकिशी के लिए इमोशनल तरीके से यह करना आसान होगा।

#2 हिकुलियो डेब्यू करते हुए WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स पर हमला कर सकते हैं

हिकुलियो ने WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है। वह अपने डेब्यू का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में सोलो सिकोआ अपने बाकी साथियों की तरह ही हिकुलियो का डेब्यू भी धमाकेदार तरीके से कराकर धमाल मचा सकते हैं। सोलो ने Bash in Berlin 2024 से पहले SmackDown में वीडियो पैकेज के जरिए यह धमकी दी थी कि कोडी रोड्स और केविन ओवेंस के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच के विजेता को वह चैलेंज करेंगे। अब जब कोडी इसको जीत चुके हैं, तो सोलो के काम को आसान करने के लिए हिकुलियो आकर रोड्स की हालत खराब कर सकते हैं।

#1 WWE दिग्गज रोमन रेंस वापसी करते समय ज़िला फाटू और पॉल हेमन को साथ ला सकते हैं

रोमन रेंस 16 अगस्त 2024 को हुए SmackDown में जेकब फाटू और द न्यू ब्लडलाइन के हाथों बुरी तरह से चारों खाने चित कर दिए गए थे। इसके बाद से उन्हें टीवी पर नहीं देखा गया है। रोमन चुप रहकर आराम करने वालों में नहीं हैं। वह वापसी करते समय अपने साथ कुछ ऐसे लोगों को साथ ला सकते हैं, जिन्होंने या तो उनका साथ पहले दिया है या उन्हें एक्नॉलेज किया है। ज़िला फाटू के लड़ने के तरीके को न्यू ब्लडलाइन में कोई नहीं जानता है। ऐसे में अगर रोमन उन्हें अपना इन्फोर्सर बनाकर लाते हैं, साथ ही पॉल हेमन भी आ जाते हैं, तो धमाल मच जाएगा।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now