3 जबरदस्त चीजें जो WWE Raw के इस हफ्ते के एपिसोड में देखने को मिल सकती हैं

WWE Raw में कई धमाल वाले पल हो सकते हैं (Photos: WWE.com)
WWE Raw में कई धमाल वाले पल हो सकते हैं (Photos: WWE.com)

Things may happen on Raw: WWE रॉ (Raw) को धमाकेदार बनाने के लिए जनरल मैनेजर एडम पीयर्स (Adam Pearce) ने पहले ही कई बड़ी घोषणाएं कर रखी हैं। इस हफ्ते होने वाले शो में हमें सीएम पंक पहले सैगमेंट में दिखाई देंगे तो वहीं विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए पहले राउंड में ट्रिपल थ्रेट मैच होगा। इसके साथ ही न्यू डे का दस साल वाला सेलिब्रेशन भी देखने को मिलने वाला है। इन सबके दौरान काफी कुछ होगा लेकिन कंपनी Survivor Series WarGames 2024 में हुए पलों को भी स्टोरी का हिस्सा बनाएगी। इस आधार पर आइए जानते हैं कि कौन सी हैं वह तीन चीजें जो WWE Raw के इस हफ्ते के एपिसोड में देखने को मिल सकती हैं।

#3 सीएम पंक और ब्रॉन्सन रीड WarGames मैच में शुरू हुई स्टोरी को WWE Raw में आगे बढ़ा सकते हैं

सीएम पंक ने जब WarGames मैच के लिए रैंप में एंट्री की, तो उस समय उन्होंने केज में बंद ब्रॉन्सन रीड पर हाथों से हमला कर दिया था। इससे ऑस्ट्रेलियन सुपरस्टार काफी झुंझला गए थे। इसके बाद यह नाराजगी मैच के दौरान भी दिखाई दी थी। पंक और उनकी टीम ने मैच जीत लिया और सेकेंड सिटी सेंट इस हफ्ते होने वाले Raw को ओपन करने वाले हैं। ऐसे में यह संभव है कि ब्रॉन्सन रीड उनके प्रोमो में दखल दें, ताकि WarGames मैच में शुरू हुई स्टोरी को आगे बढ़ाया जा सके। अब देखना होगा कि इसके चलते Saturday Night Main Event 2024 में कोई मैच होगा या नहीं।

#2 डेमियन प्रीस्ट तथा फिन बैलर और वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर के बीच WWE Raw में स्टोरी शुरू हो सकती है

Survivor Series WarGames 2024 में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर का सामना डेमियन प्रीस्ट से हो रहा था। इस मैच के दौरान फिन बैलर ने आकर पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन पर अटैक कर दिया था। इसके बाद खुद किंग जनरल ने फिन पर बिग बूट हिट कर दिया था। गुंथर अपना मैच जीतने में कामयाब रहे थे। इस मैच में हुए पल के चलते यह बात तो तय है कि अब यह तीनों ही एक स्टोरी का हिस्सा हो सकते हैं। डेमियन ने अपने मैच के बाद फिन पर बैकस्टेज हमला किया था, जहां पूरी द जजमेंट डे ने पूर्व मेंबर की हालत खराब कर दी थी। अब देखना होगा कि क्या मौजूदा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन भी इस स्टोरी का हिस्सा बनते हैं या ऐसा नहीं होगा।

#1 WWE Raw में ब्रॉन ब्रेकर की इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप से जुड़ी हुई स्टोरी आगे बढ़ सकती है

ब्रॉन ब्रेकर ने Survivor Series WarGames 2024 में अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को शेमस और लुडविग काइजर के खिलाफ सफलतापूर्वक डिफेंड और रिटेन की थी। यह ऐसा मैच था जिसने फैंस का हर पल रोमांच को बढ़ाया। इस जबरदस्त प्रदर्शन के बाद WWE भी यह चाहेगी कि चैंपियन को और बेहतर मौके मिलें। वैसे वह शेमस और लुडविग काइजर को ही फिर से स्टोरी का हिस्सा बनाकर इनका मैच Saturday Night Main Event 2024 के लिए बुक कर सकती है। अब अगर ऐसा नहीं होता है, तब भी कई फ्यूड हैं, जिसमें चैंपियन शामिल हो सकते हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications