3 चीजें जो John Cena WWE WrestleMania 41 से पहले करते हैं, तो उनका हील टर्न और मजेदार हो जाएगा

जॉन सीना का हील टर्न कमाल हो सकता है (Photo: WWE.com)
जॉन सीना का हील टर्न कमाल हो सकता है (Photo: WWE.com)

Things John Cena Can Do Make Heel Turn Better: जॉन सीना (John Cena) एक हील के रूप में WWE में धमाल कर रहे हैं। उन्होंने एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) मैच जीतने के बाद द रॉक और अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स के सैगमेंट के दौरान द अमेरिकन नाइटमेयर पर हमला कर दिया था। इसके चलते उन्होंने हील टर्न ले लिया था। उन्हें इस कदम के चलते फैंस की नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है। अब आइए जानते हैं कि कौन सी हैं वह तीन चीजें जो अगर जॉन सीना WWE WrestleMania 41 से पहले करते हैं तो उनका हील टर्न और मजेदार हो जाएगा।

Ad

#3 जॉन सीना WWE दिग्गज डस्टी रोड्स पर WrestleMania 41 से पहले निशाना साध सकते हैं

Ad

डस्टी रोड्स और जॉन सीना अच्छा रिश्ता रखते थे। हालांकि डस्टी की पत्नी और अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स की मां मिशेल रोड्स उन्हें परिवार का मित्र नहीं मानती हैं। जॉन इसको आधार बनाकर डस्टी पर निशाना साध सकते हैं। सीना को मालूम है कि कोडी भी बाकियों की तरह ही अपने पिता को बहुत सम्मान देते हैं। ऐसे में जब जॉन, द अमेरिकन ड्रीम पर शब्दों से हमला करेंगे, तो उससे उनका हील टर्न और भी शानदार लगने लगेगा। कोडी को सीना के इस काम से फायदा होगा। वह फैंस के और भी प्रिय बन जाएंगे।

#2 कोडी रोड्स के 2016 में WWE छोड़ने और AEW में उनके समय पर तंज कस सकते हैं जॉन सीना

Ad

जॉन सीना ने 2002 में जब से WWE को जॉइन किया है, वह तब से ही कंपनी के साथ हैं। उनकी जगह कोडी रोड्स ने 2016 में कंपनी छोड़ दी थी। वह 2019 AEW की शुरूआत में अहम थे, और 2022 में उन्होंने उसको छोड़ दिया था। इस दौरान रोड्स तीन बार AEW TNT चैंपियन बन पाए थे। जॉन द्वारा कोडी के इस सफर पर तंज किया जा सकता है। एक हील के रूप में रेसलर को विरोधी का अपमान करना होता है। इससे उन्हें फायदा होता है। जॉन ऐसा मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन पर तंज कस के कर सकते हैं।

#1 जॉन सीना द्वारा अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स की मां और उनकी बहन की बेइज्जती की जा सकती है

youtube-cover

कोडी रोड्स की स्टोरी में एक खास बात यह रही है कि इसमें उनके परिवार को भी शामिल किया जाता है। द रॉक ने पिछले साल रोड्स की मां मिशेल रोड्स को स्टोरी का हिस्सा बनाया था। वहीं उनकी बहन टेल रनल्स भी हमेशा ही स्टोरी के दौरान सोशल मीडिया के जरिए अपने विचार रखती हैं। कोडी की पत्नी ब्रैंडी रोड्स भी हर कदम को लेकर ऑनलाइन अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करती हैं। जॉन सीना यह जानते हैं, और वह द फाइनल बॉस के पिछले साल के काम की तरह इस साल कोडी की मां और उनकी बहन की बेइज्जती कर सकते हैं। इससे उनका हील टर्न बेहतर हो जाएगा।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications