"शर्म आनी चाहिए"- WWE चैंपियन की मां ने John Cena की उड़ाई धज्जियां, आगबबूला होकर लगाई लताड़

कोडी रोड्स की मां ने निकाली भड़ास (Photos: WWE.com)
कोडी रोड्स की मां ने निकाली भड़ास (Photos: WWE.com)

Cody Rhodes Mother Slams John Cena: जॉन सीना (John Cena) ने 21 साल बाद एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2025) में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स पर हमला करके हील टर्न ले लिया था। अब रोड्स की मां ने आगबबूला होकर जॉन को लताड़ लगाई है। उन्होंने काफी कड़े शब्दों का इस्तेमाल अपनी बातचीत के दौरान किया है। कोडी रोड्स की मां का नाम मिशेल रोड्स है और वह WrestleMania XL में कोडी के साथ नाईट 2 के अंतिम पलों में मौजूद थी।

Ad

मिशेल रोड्स ने हाल में Sportskeeda WrestleBinge के दौरान बिल एप्टर से बात की। उन्होंने जॉन को परिवार का दोस्त मानने से इंकार कर दिया। मिशेल ने माना कि वह उस समय हैरान रह गई थीं जब जॉन ने Elimination Chamber मैच जीतने के बाद हील टर्न ले लिया था। उनका मानना था कि ऐसा शायद कभी नहीं होने वाला था। अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स की मां ने कहा कि सभी जॉन को पसंद करते थे। मिशेल रोड्स ने सीना की धज्जियां उड़ाते हुए कहा,

"नहीं, बिल्कुल नहीं। वह कोडी रोड्स के दोस्त थे, और हां डस्टी रोड्स उन्हें जानते थे। इसके बावजूद मैं उन्हें अपने परिवार का दोस्त नहीं कह सकती हूं। मैं कहूंगी कि जॉन आपको खुद पर शर्म आनी चाहिए। एक बढ़िया करियर जहां हर कोई आपसे प्यार करता था। अब आप बेहद खराब बन गए हो। मैं एकदम हैरान थीं, बिल्कुल चकित। मैंने यह कभी नहीं सोचा था कि यह होगा।"

आप उनकी बातचीत यहां सुन सकते हैं:

youtube-cover
Ad

अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स के फैसले पर मां मिशेल रोड्स ने जताई खुशी

द रॉक ने Elimination Chamber 2025 में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स से उनकी आत्मा मांगे जाने वाले ऑफर का जवाब मांगा था। कोडी ने इस प्रयास को मना करके सबको खुश कर दिया था। इसमें उनकी मां भी शामिल थीं, और उन्होंने ऊपर की गई बातचीत के दौरान बताया कि वह अपने बेटे के इस फैसले से बेहद खुश हैं। मिशेल का कहना था कि उन्होंने अपने बेटे को हमेशा ही अलग रहना सिखाया था और वह उसपर खरे उतरे हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications