3 बातें जो फैंस को WWE SummerSlam 2024 में नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने वाले गुंथर के बारे में जरूर जाननी चाहिए

WWE SummerSlam में गुंथर चैंपियन बने (Photo: WWE.com)
WWE SummerSlam में गुंथर चैंपियन बने (Photo: WWE.com)

Things to know about Gunther: WWE सुपरस्टार गुंथर (Gunther) बेहद प्रभावशाली हैं। वो हाल ही में डेमियन प्रीस्ट को SummerSlam में हराकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने में सफल हुए हैं। उन्होंने हमेशा ही अपने काम को अच्छा किया है और यह बात सिर्फ WWE में ही नहीं, बल्कि उसके अलावा भी सच है। वह एक जबरदस्त इंसान और एक अद्भुत पति हैं। गुंथर भले ही WWE में हैं लेकिन इनके बारे में फैंस को बेहद कम ही मालूम है।

ऐसा इसलिए क्योंकि वो अपनी पर्सनल लाइफ को बेहद लिमिटेड रूप में ही लोगों के बीच आने देते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको उन तीन चीज़ों के बारे में बताने वाले हैं जो फैंस को WWE SummerSlam 2024 में नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने वाले गुंथर के बारे में जरूर जाननी चाहिए।

#3 WWE सुपरस्टार गुंथर एक समय पर रेसलिंग की जगह गोलकीपर बनना चाहते थे

गुंथर ने जिस भी स्पोर्ट में अपना कदम बढ़ाया है, वह उसमें अच्छा ही करते हुए नजर आए हैं। WWE के रिंग जनरल ने जब छह साल की उम्र में फुटबॉल में कदम बढ़ाया, तो वह उसमें गोलकीपर बनना चाहते थे। वह यह फैसला नहीं ले पा रहे थे कि उन्हें यह कदम लेना चाहिए, या नहीं।

गुंथर जवानी में इसका फैसला लेते हुए क्लियर नहीं थे। वह इस फैसले के चलते जीवनशैली में होने वाले बदलाव को लेकर तैयार नहीं थे और आखिरकार उन्होंने इसको छोड़ दिया। इसका नतीजा यह हुआ कि उन्होंने रेसलिंग की तरफ कदम बढ़ाया और उसकी वजह से फैंस को एक जबरदस्त रेसलर मिला।

#2 गुंथर WWE में आने के बाद भी रेसलिंग ट्रेनर थे

गुंथर ने WWE में आने से पहले कई कंपनियों के साथ काम किया था। इनमें से एक थी वेस्टसाइड एक्सट्रीम रेसलिंग, जिसको इन्होंने 2007 में ज्वॉइन किया था। वह इसी प्रमोशन की रेसलिंग एकेडमी के हेड ट्रेनर थे, जहां वह 2020 तक काम करते थे। यह बात और है कि इन्होंने इसे बाद में छोड़ दिया था।

वेस्टसाइड एक्सट्रीम रेसलिंग के साथ काम करते समय इन्होंने जैक सेबर जूनियर को हराकर wXw यूनिफाइड वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप जीती थी। वह अपने करियर में दो और बार इसको जीतने में सफल रहे थे। वह इसके अलावा WWE में भी काफी कीर्तिमान बना चुके हैं, जिसमें 666 दिनों तक इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप अपने नाम रखना शामिल है। वह WrestleMania XL में अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप सैमी ज़ेन के हाथों हार गए थे।

#1 गुंथर ने WWE NXT UK चैंपियनशिप को रिकॉर्ड समय तक अपने नाम रखा है

WWE के अप्रैल 2019 में हुए NXT Takeover: Brooklyn के दौरान गुंथर ने पीट डन को हराकर NXT UK चैंपियनशिप अपने नाम की थी। वह इसके बाद इसको 870 दिनों तक अपने नाम रखने में कामयाब रहे थे। NXT TakeOver 36 में वह टाइटल इल्या ड्रैगूनोव के हाथों हार गए थे।

गुंथर ने हालिया SummerSlam 2024 में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन डेमियन प्रीस्ट को हराकर उनकी चैंपियनशिप अपने नाम की थी। यह एक नए सफर की शुरूआत है और देखना होगा कि क्या वह इसको भी अपनी NXT UK जैसे ही लंबे समय तक अपने नाम रख सकेंगे, या नहीं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now