Seth Rollins vs Bronson Reed Match: WWE Raw में इस हफ्ते सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) vs ब्रॉन्सन रीड (Bronson Reed) रीमैच होने वाला है। इस मुकाबले में इन दोनों सुपरस्टार्स से खतरनाक एक्शन देखने को मिलने की उम्मीद है। देखा जाए तो सैथ और ब्रॉन्सन दोनों की ही ब्लडलाइन की कहानी में एंट्री हो चुकी है। यही कारण है इस मुकाबले के दौरान असली और नए ब्लडलाइन के मेंबर्स के दखल देने की संभावना बनी हुई है। इस आर्टिकल में हम ऐसी 3 बड़ी चीजों का जिक्र करने वाले हैं जो नई और असली ब्लडलाइन WWE Raw में सैथ रॉलिंस vs ब्रॉन्सन रीड मैच में कर सकते हैं।3- नई ब्लडलाइन WWE Raw में ब्रॉन्सन रीड को जीत दिलाने की कोशिश कर सकते हैं View this post on Instagram Instagram Postसैथ रॉलिंस ने Crown Jewel 2024 में ब्रॉन्सन रीड को हराया था। यही कारण है कि Raw में सैथ के ब्रॉन्सन के खिलाफ जीत की अटकलें लगाई जा रही हैं। देखा जाए तो रीड ने SmackDown के आखिरी एपिसोड में सोलो सिकोआ के ब्लडलाइन से हाथ मिला लिया था।अगर ब्रॉन्सन रीड को मैच के दौरान परेशानी आती है तो नई ब्लडलाइन का दखल देखने को मिल सकता है। इसके बाद ब्रॉन्सन इस दखल का फायदा उठाकर सैथ रॉलिंस को हरा सकते हैं। वहीं, सैथ हार मिलने की स्थिति में बदला लेने के लिए नए ब्लडलाइन को टारगेट करने का फैसला कर सकते हैं। 2- असली ब्लडलाइन बदला लेने के लिए WWE Raw में ब्रॉन्सन रीड पर अटैक कर सकते हैं View this post on Instagram Instagram Postब्रॉन्सन रीड ने पिछले हफ्ते SmackDown में रोमन रेंस पर अटैक करते हुए सोलो सिकोआ के फैक्शन को जॉइन किया था। इसके बाद नए ब्लडलाइन ने ब्रॉन्सन की मदद से रोमन और उनके ग्रुप की हालत काफी खराब कर दी थी। असली ब्लडलाइन इस चीज का रीड से जरूर बदला लेना चाहेगी।यही कारण है कि द उसोज़ और सैमी ज़ेन Raw में सैथ रॉलिंस vs ब्रॉन्सन रीड मैच के दौरान दखल देकर ब्रॉन्सन पर खतरनाक हमला कर सकते हैं। इस वजह से रेफरी मुकाबले का DQ के जरिए अंत करा सकते हैं। हालांकि, इस तरह मैच का अंत होना सैथ रॉलिंस को बिल्कुल पसंद नहीं आएगा।1- WWE Raw में असली ब्लडलाइन सैथ रॉलिंस को अटैक से बचाते हुए अपनी तरफ करने की कोशिश कर सकते हैं View this post on Instagram Instagram Postसैथ रॉलिंस ने पिछले हफ्ते Raw में सोलो सिकोआ की टीम जॉइन करने से इंकार करने के अलावा उनपर तंज भी कसा था। यह बात तो पक्की है कि सोलो इस चीज के लिए सैथ को सबक सिखाना चाहेंगे। यही कारण है कि सिकोआ की ब्लडलाइन Raw में ब्रॉन्सन रीड को जीत दिलाने के बाद रॉलिंस पर अटैक कर सकते हैं।देखा जाए तो पिछले हफ्ते सैमी ज़ेन ने भी सैथ रॉलिंस को रोमन रेंस की टीम में शामिल करने की कोशिश की थी। असली ब्लडलाइन को अभी तक अपनी टीम के लिए 5वां मेंबर नहीं मिल पाया है। यही कारण है कि Raw में सैथ पर हमला होने की स्थिति में असली ब्लडलाइन उन्हें बचाते हुए भरोसा जीतने की कोशिश कर सकते हैं। इस स्थिति में देखना रोचक होगा कि रॉलिंस असली ब्लडलाइन का 5वां मेंबर बनने के लिए तैयार होते हैं या नहीं।