3 चीजें जो फैंस को नए WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन Jey Uso के बारे में जरूर जाननी चाहिए

WWE में कई चीज़ें लोगों को जे उसो के बारे में जाननी चाहिए (Photo: WWE.com)
WWE में कई चीजें लोगों को जे उसो के बारे में जाननी चाहिए (Photo: WWE.com)

Things to know about Jey Uso: WWE रॉ (Raw) के मेन इवेंट में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन ब्रॉन ब्रेकर (Bron Breakker) अपनी चैंपियनशिप को जे उसो (Jey Uso) के खिलाफ डिफेंड कर रहे थे। इस दौरान मैच के अंतिम पलों में सबको चौंकाते हुए जे उसो ने जीत दर्ज करते हुए 14 साल के अपने मेन रोस्टर करियर में एक सिंगल्स चैंपियनशिप अपने नाम कर ली। जे उसो की इस जीत के बारे में सभी जानते हैं लेकिन उनसे जुड़ी ऐसी कई बातें हैं जो फैंस नहीं जानते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको ऐसी तीन चीजें बताने वाले हैं जो फैंस को नए WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन जे उसो के बारे में जरूर जाननी चाहिए।

Ad

#3 जे उसो ने WWE में डेब्यू 2010 में किया था

Ad

2010 में WWE का हिस्सा बनने से बिल्कुल पहले जे उसो ने दो साल तक अपने पिता रिकिशी के साथ World Xtreme Wrestling (WXW) में काम किया था। वह 2007 में अपने भाई जिमी उसो के साथ यहां पर एक टैग टीम के तौर पर काम करते थे। यहां उनका नाम जोशुआ फाटू, जबकि उनके भाई का नाम जॉनथन फाटू था।

जब जे ने WWE के साथ शुरू किया, तो वह फ्लोरिडा चैंपियनशिप रेसलिंग का हिस्सा बने थे जो कि कंपनी का उस समय का डेवलपमेंटल ब्रांड था। यह आज NXT के नाम से जाना जाता है। इनका पहला मैच 14 जनवरी 2010 को आया था, जहां इनके साथ जिमी उसो थे और उन्हें जीत मिली थी। यहां जे का नाम जूल्स उसो था।

#2 WWE में अब तक 11 बार चैंपियन रह चुके हैं जे उसो

Ad

जे उसो के पास सालों का अनुभव है और इस दौरान उन्होंने रेसलिंग रिंग में अक्सर अपने भाई या फिर किसी टैग टीम पार्टनर के साथ काम किया है। इसके चलते उन्होंने अपने करियर में WWE SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप को 6 बार अपने नाम किया है जिसमें से पांच बार जिमी उनके पार्टनर थे जबकि एक बार कोडी रोड्स उनके साथ थे।

यही स्थिति WWE Raw टैग टीम चैंपियनशिप के साथ भी थी जहां पर उन्होंने 4 बार इसको जीता हुआ है। इसमें से एक बार कोडी रोड्स उनके पार्टनर थे जबकि बाकी समय जिमी ने उनका साथ दिया था। कोडी और जे ने पिछले साल यूनिफाइड टैग टीम चैंपियनशिप को द जजमेंट डे से WWE Fastlane 2023 में जीता था। वह हालिया Raw एपिसोड में इंटरकॉक्टिनेंटल चैंपियन बनने में सफल रहे।

#1 जे उसो ने ही WWE Money in the Bank 2023 में रोमन रेंस की पिन नहीं होने की स्ट्रीक खत्म की थी

Ad

जे उसो एक ऐसे रेसलर हैं, जिन्होंने एक बड़ा कारनामा कर दिखाया था, जिसको कोई भी रेसलर दिसंबर 2019 के दौरान हुए TLC: Tables, Ladders & Chairs के बाद नहीं कर पाया था। उन्होंने Money in the Bank 2023 में रोमन रेंस को पिन किया था और अपने टैग टीम मैच में जीत दर्ज की थी।

इस प्रीमियम लाइव इवेंट में रोमन रेंस और सोलो सिकोआ का सामना जिमी और जे उसो से Bloodline Civil War टैग टीम मैच में हो रहा था। इस मैच के दौरान जे ने रोमन पर उनका ही हथियार इस्तेमाल किया और उन्हें लो ब्लो दे दिया। इसके बाद द उसोज़ ने अपने विरोधियों को सुपरकिक किया और जे ने रोमन पर स्प्लैश हिट करके जीत दर्ज कर ली।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications