Impossible Things Happen Cody Rhodes Return: अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के लिए एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2025) में जॉन सीना के रूप में परेशानी सामने आई। अब 2022 में WrestleMania 38 के दौरान सैथ रॉलिंस के विरोधी के रूप में कंपनी में वापस आने के बाद कोडी ने कई ऐसी चीजों के पीछे का कारण बनने का काम किया है, जिसकी उम्मीद किसी ने नहीं की होगी। इस आर्टिकल में हम आपको वह तीन चीजें बताने वाले हैं जिनका कोडी रोड्स के WWE में वापसी नहीं करने की स्थिति में होना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन था।
#3 WWE दिग्गज द रॉक का हील किरदार फैंस को कोडी रोड्स के बिना नहीं मिल पाता
कोडी रोड्स ने जब 2024 का Royal Rumble मैच जीता, तो सभी ने उम्मीद की थी कि वह WrestleMania 39 की तरह ही उस समय के अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को चैलेंज करेंगे। इससे उलट द रॉक ने दूसरी बार उस साल वापसी की और 2 फरवरी 2024 को हुए SmackDown में नजर आकर स्टोरी और पल दोनों को इलेक्ट्रिफाई कर दिया।
फैंस ने इसके बाद #WeWantCody ट्रेंड शुरू किया और उसके चलते कंपनी को प्लान बदलने पड़े। WrestleMania XL किकऑफ प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोड्स और द रॉक के बीच गहमागहमी हो गई, जहां कोडी पर दिग्गज ने थप्पड़ जड़ दिया। उसके चलते फैंस को द फाइनल बॉस नाम के हील किरदार को देखने का मौका मिल गया। यह रोड्स की वापसी के बिना नहीं हो पाता।
#2 जॉन सीना का हील बनना सिर्फ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स के कारण हो पाया है
जॉन सीना ने Money in the Bank 2024 में अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी। इसके बाद यह कयास लगाए जाने लगे कि क्या जॉन 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बन पाएंगे। यह सवाल तब और गहरा गया, जब वह Royal Rumble मैच जीतने में असफल रहे। जॉन ने No Mercy 2003 के बाद से लेकर Elimination Chamber 2025 तक एक बेबीफेस के रूप में काम किया है।
द रॉक ने 21 फरवरी 2025 को हुए SmackDown एपिसोड में कोडी रोड्स से उनकी आत्मा मांगी थी, और उसका जवाब देने के लिए Elimination Chamber 2025 की जगह चुनी थी। जॉन ने Elimination Chamber मैच जीता और उसके बाद रोड्स ने द रॉक के ऑफर को ठुकरा दिया। इसके चलते 21 सालों बाद जॉन ने हील टर्न लेते हुए रोड्स पर हमला कर दिया।
#1 रोमन रेंस के अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप रन को कोडी रोड्स ने WrestleMania XL में खत्म किया था
रोमन रेंस ने जब Payback 2020 में ब्रॉन स्ट्रोमैन और यूनिवर्सल चैंपियन ब्रे वायट को नो होल्ड बार्ड ट्रिपल थ्रेट मैच में हराया था, तो किसी ने उम्मीद नहीं की होगी कि वह 1316 दिनों तक चैंपियन रहेंगे। उस समय कोडी रोड्स AEW का हिस्सा थे। इस दौरान रोमन ने ब्रॉक लैसनर से WrestleMania 38 में विनर टेक ऑल मैच के जरिए WWE चैंपियनशिप भी जीत ली थी।
इसी प्रीमियम लाइव इवेंट में रोड्स ने WWE में वापसी की थी। उन्होंने Royal Rumble 2023 जीता, लेकिन WrestleMania 39 में रोमन से अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीत नहीं पाए थे। 2024 में कोडी ने लगातार दो बार Royal Rumble मैच जीतने का कारनामा किया, और WrestleMania XL में रोमन रेंस की चैंपियनशिप जीत ली। अगर रोड्स नहीं होते, तो शायद रोमन का टाइटल रन और लंबा चलता।