3 जबरदस्त चीजें जो WWE SmackDown में धमाकेदार वापसी के बाद Randy Orton कर सकते हैं

WWE
WWE SmackDown में रैंडी ऑर्टन का अगला कदम क्या होगा? (Photo: WWE.com)

Things Randy Orton Can Do Return SmackDown: WWE Bash in Berlin में गुंथर ने अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) के खिलाफ डिफेंड की थी। दोनोंं ने फैंस को तगड़ा मैच दिया। अंत में ऑर्टन को हार का सामना करना पड़ा। रैंडी पिछले कुछ हफ्तों से रेड ब्रांड में ही नज़र आ रहे थे। अब शायद वो SmackDown में वापसी कर लेंगे। इस हफ्ते होने वाले ब्लू ब्रांड के शो में कई चीजें पता चल जाएंगी। खैर इस आर्टिकल में हम उन तीन चीजों पर नज़र डालेंगे जो द वाइपर SmackDown में वापसी के बाद कर सकते हैं।

#3 WWE SmackDown में ओपन चैलेंज दे सकते हैं रैंडी ऑर्टन

रैंडी ऑर्टन को अब एक नई शुरूआत की जरूरत है। ओपन चैलेंज उनकी प्रतिद्वंदिता बनाने का एक दिलचस्प तरीका हो सकता है। ऑर्टन के पास अभी कोई डायरेक्शन नहीं है। वो ओपन चैलेंज का ऐलान कर सकते हैं।

ऑस्टिन थ्योरी जैसा कोई स्टार उनकी चुनौती का जवाब दे सकता है और फिर फैंस को ब्लू ब्रांड में एक तगड़ा मैच देखने को मिल सकता है। ग्रेसन वॉलर भी इसमें शामिल हो सकते हैं। यहां से कंपनी आगामी प्रीमियम लाइव इवेंट के लिए भी एक राइवलरी खड़ी कर सकती है।

#2 WWE SmackDown में हील टर्न लेकर निक एल्डिस के ऊपर अटैक कर सकते हैं

फैंस कई सालों से रैंडी ऑर्टन के हील टर्न का इंतजार कर रहे हैं लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ है। SmackDown में वापसी के बाद इस बार ऑर्टन फैंस की उम्मीदों पर खरा उतर सकते हैं। आप सभी को पता है कि हील के रूप में द वाइपर कितना खतरनाक काम करते हैं।

Bash in Berlin 2024 में मिली हार से निराश होकर वो जनरल मैनेजर निक एल्डिस से भिड़ सकते हैं। इसके बाद दोनों के बीच तगड़ी बहस हो सकती है। अचानक रैंडी किसी भी तरह उनके ऊपर आरकेओ लगाकर अपना पुराना अंदाज फैंस को दिखा सकते हैं।

#1 WWE SmackDown में केविन ओवेंस के साथ राइवलरी शुरू कर सकते हैं

Bash in Berlin 2024 में कोडी रोड्स और केविन ओवेंस के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए रोमांचक मुकाबला हुआ था। कोडी ने अपने टाइटल को रिटेन किया। केविन ने हील टर्न लेने की सोची लेकिन वो फिर पलट गए।

रैंडी ऑर्टन और केविन ओवेंस ने अभी तक एक-दूसरे का सहयोगी बनकर काम किया है। SmackDown में दोनों का आमना-सामना हो सकता है। इस दौरान गुस्से में आकर ऑर्टन के ऊपर केविन हमला कर सकते हैं। यहां से दोनों की फ्यूड शुरू होगी और फिर Bad Blood 2024 में फैंस को तगड़ा मैच देखने को मिल सकता है।

Quick Links

Edited by PANKAJ
App download animated image Get the free App now