Roman Reigns Can Hype WrestleMania: WWE में रोड टू WrestleMania 41 की शुरूआत हुए काफी समय हो चुका है। हालांकि, 2024 की तुलना में इस साल रेसलमेनिया (WrestleMania) को लेकर फैंस कम उत्सुक लग रहे हैं। रोमन रेंस (Roman Reigns) का Royal Rumble के बाद ब्रेक पर जाना भी इसके पीछे का बड़ा कारण है। अगर रोमन चाहे तो वो वापसी के बाद ग्रैंडेस्ट शो को लेकर रोमांच काफी बढ़ा सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 3 बड़ी चीजों का जिक्र करने वाले हैं जो कि रोमन रेंस द्वारा किए जाने पर WWE WrestleMania 41 को लेकर हाइप कई गुना बढ़ जाएगा।
3- रोमन रेंस का WWE WrestleMania 41 में जे उसो को वर्ल्ड चैंपियनशिप जिताना अपना लक्ष्य बनाना
रोमन रेंस ने जे उसो के Royal Rumble विनर बनने के बाद X पर 'यीट' लिखकर खुशी जाहिर की थी। इस बात की काफी संभावना है कि जे WrestleMania 41 में गुंथर के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच लड़ सकते हैं। देखा जाए तो रिंग जनरल के खिलाफ मेन इवेंट जे का रिकॉर्ड काफी बेकार रहा है और उन्हें कई हार मिल चुकी है।
सैथ रॉलिंस ने पिछले साल WrestleMania में कोडी रोड्स को अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन बनाना अपना लक्ष्य बनाया था और उन्हें इस चीज में कामयाबी भी मिली थी। अगर रोमन रेंस भी सैथ के नक्शे-कदम पर चलकर जे उसो को वर्ल्ड चैंपियन बनाना अपना लक्ष्य बनाते हैं तो यह बहुत बड़ा ट्विस्ट होगा। देखा जाए तो रोमन की एंट्री से इस स्टोरीलाइन में फैंस की रूचि बढ़ जाएगी और वो यह देखने को उत्सुक हो जाएंगे कि रेंस ग्रैंडेस्ट स्टेज पर भाई को चैंपियन बना पाते हैं या नहीं।
2- रोमन रेंस का WWE WrestleMania 41 के दोनों दिन मैच लड़ने का ऐलान करना
WrestleMania मौजूदा समय में दो दिन का इवेंट बन चुका है। देखा जाए तो रोमन रेंस ने पार्ट टाइमर बनने की वजह से मैच लड़ना काफी कम कर दिया है। इसके बावजूद रोमन पिछले साल WrestleMania के दोनों दिन मैच लड़ते हुए दिखाई दिए थे और यह चीज फैंस को काफी पसंद आई थी।
देखा तो मौजूदा समय में WWE में रेंस के लिए दुश्मनों की कोई कमी नहीं है। अगर रोमन रेंस वापसी के बाद अलग-अलग दुश्मनों के खिलाफ WrestleMania के दोनों दिन अपना मैच सेटअप कर लेते हैं तो इससे फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। यही नहीं, यह चीज WrestleMania 41 का हाइप कई गुना बढ़ा देगी।
1- रोमन रेंस का खुद को WWE WrestleMania 41 में किसी तरह वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में शामिल कर लेना
रोमन रेंस के साल 2020 के बाद पहली बार WrestleMania में किसी वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच का हिस्सा नहीं होने का खतरा काफी बढ़ चुका है। यह चीज भी WrestleMania का हाइप कम होने की कई वजहों में से एक है। रोमन का खुद इस साल ग्रैंडेस्ट स्टेज पर वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच लड़ने का सपना था।
हालांकि, मौजूदा परिस्थिति में रेंस का WrestleMania 41 में वर्ल्ड टाइटल मैच लड़ना लगभग नामुमकिन लग रहा है। अगर रोमन रेंस वापसी के बाद पॉल हेमन की मदद से किसी तरह WrestleMania में वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में जगह बना लेते हैं तो यह चीज शो का रोमांच काफी बढ़ा देगी। वहीं, रोमन के वर्ल्ड चैंपियनशिप मुकाबले में शामिल होने पर शायद ही कोई उन्हें टाइटल जीतने से रोक पाएगा।