Roman Reigns Reacts Jey Uso Win: WWE दिग्गज रोमन रेंस (Roman Reigns) ने इस साल मेंस Royal Rumble मैच में हिस्सा लिया था। रोमन ने इस मुकाबले में 4 रेसलर्स को भी एलिमिनेट किया लेकिन वो इसे जीत नहीं पाए और उन्हें सीएम पंक ने एलिमिनेट करते हुए उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया था। रेंस ने यह मैच हारने के बाद अब चुप्पी तोड़ते हुए बड़ी प्रतिक्रिया दी है। बता दें, उन्होंने Royal Rumble विजेता बनकर इतिहास रचने वाले जे उसो (Jey Uso) को एक शब्द में खास संदेश दिया है। बता दें, रोमन ने 2025 Royal Rumble मैच में 16वें नंबर पर एंट्री की थी।
रेंस ने मुकाबले में सीएम पंक के हाथों एलिमिनेट होने से पहले ब्रॉन ब्रेकर, जो हेंड्री, शेमस और द मिज़ के रूप में 4 एलिमिनेशन किए। वहीं, जे उसो ने इस मैच में कुल 3 एलिमिनेशन किए। मेन इवेंट जे ने शिंस्के नाकामुरा और सैमी ज़ेन को एलिमिनेट करने के बाद आखिर में जॉन सीना को मैच से बाहर करते हुए इतिहास रच दिया। अब रोमन रेंस ने जे उसो के Royal Rumble विजेता बनने पर प्रतिक्रिया देते हुए जे के फेमस कैचफ्रेज 'यीट' का इस्तेमाल किया है। रोमन ने इस चीज के जरिए बताया कि वो मेन इवेंट जे के Royal Rumble विजेता बनने से काफी खुश हैं।
क्या रोमन रेंस WWE में Royal Rumble विनर जे उसो को वर्ल्ड चैंपियन बनने में करेंगे मदद?
जे उसो WWE में रोमन रेंस के वर्ल्ड चैंपियनशिप रन के दौरान कई बार उन्हें टाइटल रिटेन करने में मदद करते हुए दिखाई दिए थे। इस हिसाब से रेंस का भी जे को वर्ल्ड चैंपियन बनने में मदद करने का मतलब बनता है। हालांकि, रोमन मौजूदा समय में बेबीफेस बन चुके हैं। अगर वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच के दौरान मेन इवेंट जे के खिलाफ कोई चीटिंग होती है तभी रेंस मुकाबले में दखल देकर उनकी मदद करते हुए दिखाई दे सकते हैं। ट्राइबल चीफ भले ही अपने भाई के लिए खुश हैं लेकिन Royal Rumble मैच हारने के बाद उनका खुद का पिछला WWE WrestleMania प्लान पटरी से उतर चुका है। अब देखना रोचक होगा कि रोमन इस बड़ी हार के बाद आगे क्या करने वाले हैं।