Things Roman Reigns Should Careful: रोमन रेंस (Roman Reigns) को WWE से ब्रेक पर गए हुए एक महीने से ज्यादा समय बीत चुका है। अब उन्हें 21 और 28 मार्च को होने वाले SmackDown के लिए शेड्यूल किया जा रहा है। संभव है कि रेंस की इससे पहले भी WWE टीवी पर वापसी हो सकती है। देखा जाए तो रोमन वापसी के बाद WrestleMania 41 में अपना मैच सेटअप करना चाहेंगे। इस दौरान उन्हें सावधानी से कदम उठाने की जरूरत है। इस आर्टिकल में हम ऐसी 3 बड़ी चीजों का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें लेकर रोमन रेंस को WWE में वापसी के बाद सावधान रहना चाहिए।
3- रोमन रेंस को WWE में सैथ रॉलिंस नाम के खतरे को लेकर सावधान रहना चाहिए
सैथ रॉलिंस ही रोमन रेंस के WWE से ब्रेक पर जाने की वजह है। याद दिला दें, सैथ ने 2025 Royal Rumble मैच से एलिमिनेट होने के बाद रोमन पर खतरनाक हमला कर दिया था। रॉलिंस, रेंस की वापसी के बाद उनपर अटैक करके एक बार फिर ब्रेक पर भेजने की कोशिश कर सकते हैं। यही कारण है कि ट्राइबल चीफ को वापसी के बाद अपने पूर्व साथी को लेकर सावधान रहने की जरूरत है। देखा जाए तो सैथ रॉलिंस को इस हफ्ते Raw में स्टील केज मैच में सीएम पंक का सामना करना है। रोमन रेंस को सैथ से बदला लेने के लिए इससे अच्छा मौका नहीं मिलेगा इसलिए रेंस को दखल देकर उनकी हार का कारण बनना चाहिए।
2- रोमन रेंस को WWE में सोलो सिकोआ से एक्नॉलेज कराने के चक्कर में नए ब्लडलाइन से अकेले नहीं भिड़ना चाहिए
रोमन रेंस ने Raw Netflix प्रीमियर पर सोलो सिकोआ से उला फाला जीत ली थी। सोलो पिछले कुछ हफ्तों से WWE टीवी पर नजर आ रहे हैं लेकिन उन्होंने अभी तक रोमन को ट्राइबल चीफ के रूप में एक्नॉलेज नहीं किया है। यही कारण है कि रेंस SmackDown में वापसी के बाद सिकोआ और दूसरे नए ब्लडलाइन मेंबर्स को उन्हें एक्नॉलेज करने के लिए मजबूर करने की कोशिश कर सकते हैं। हालांकि, ट्राइबल चीफ का अकेले नए ब्लडलाइन से भिड़ना सही आईडिया नहीं होगा। इस हील ग्रुप में भले ही दरार आ चुकी है लेकिन वो रोमन रेंस की हालत खराब करने का मौका हाथ से जाने नहीं देना चाहेंगे।
1- WWE में रोमन रेंस का द रॉक-जॉन सीना के बिजनेस में बिना किसी मतलब के दखल देना
द रॉक और जॉन सीना ने मौजूदा समय में कोडी रोड्स के खिलाफ हील टीम बना ली है। यह बात तो पक्की है कि दोनों दिग्गज रोड टू WrestleMania के दौरान कोडी के लिए मुश्किलें खड़ी करना जारी रख सकते हैं। देखा जाए तो सीना के हील टर्न के बाद से ही कई सुपरस्टार्स इस चीज को लेकर राय दे चुके हैं। हालांकि, रोमन रेंस के रॉक के साथ रिश्ते अच्छे हैं इसलिए उन्हें इस टॉपिक पर कुछ भी बोलने से बचना चाहिए। वैसे भी, कोडी रोड्स WWE में रोमन के दोस्त नहीं हैं इसलिए रेंस का दिग्गजों के बिजनेस में दखल देने का मतलब नहीं बनता है। हालांकि, अगर रोमन रेंस को वापसी के बाद द रॉक-जॉन सीना द्वारा टारगेट किया जाता है तो रोमन को बिना झिझक के दिग्गजों को सबक सिखाना चाहिए।