Things Should Happen In Survivor Series But Won't Be Seen: WWE ने 30 नवंबर (भारत में 1 दिसंबर) को होने वाले Survivor Series WarGames इवेंट के लिए अभी तक दो मुकाबलों का ऐलान किया है। इस इवेंट में रोमन रेंस (Roman Reigns) के ब्लडलाइन का सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) के ग्रुप के खिलाफ WarGames मैच होना है। साथ ही, गुंथर को डेमियन प्रीस्ट के खिलाफ मैच में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप डिफेंड करनी है। कंपनी आने वाले हफ्तों में Survivor Series 2024 में होने वाले बाकी मैचों का खुलासा कर सकती है। इस आर्टिकल में हम ऐसी 3 बड़ी चीजों का जिक्र करने वाले हैं जो WWE Survivor Series में होनी चाहिए लेकिन शायद देखने को नहीं मिल पाएगी।
3- WWE Survivor Series में डेमियन प्रीस्ट का वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनना
डेमियन प्रीस्ट इस साल WrestleMania में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने थे। इसके बाद SummerSlam में फिन बैलर द्वारा मिले धोखे के बाद कारण डेमियन, गुंथर के हाथों वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप गंवा बैठे थे। प्रीस्ट ने टाइटल हारने से पहले वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन के रूप में शानदार काम किया था।
अब डेमियन प्रीस्ट को Survivor Series में गुंथर के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल मैच मिलने वाला है। देखा जाए तो डेमियन लगातार बेहतरीन परफॉर्मेंस देते आ रहे हैं। इस वजह से वो एक बार फिर चैंपियन बनना डिजर्व करते हैं। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि WWE का गुंथर को लंबे समय तक चैंपियन बनाए रखने का प्लान है और वो Survivor Series में प्रीस्ट को हराकर उन्हें झटका दे सकते हैं।
2- WWE में Wyatt Sick6 vs द मिज़-फाइनल टेस्टामेंट का WarGames मैच
द मिज़ ने झूठ बोलकर खुद को Wyatt Sick6 के चंगुल से आजाद कर लिया था। इसके बाद मिज़ ने फाइनल टेस्टामेंट के साथ मिलकर इस हफ्ते Raw में Wyatt Sick6 पर खतरनाक हमला कर दिया था। यही कारण है कि इस स्टोरीलाइन को लेकर नया रोमांच पैदा हो चुका है।
देखा जाए तो Wyatt Sick6 और फाइनल टेस्टामेंट के बीच WarGames में मैच कराने का मतलब बनता है। हालांकि, WWE Survivor Series में मेंस और विमेंस सुपरस्टार्स के लिए 1-1 वॉरगेम्स मैच कराती है। कंपनी मेंस WarGames मैच पहले ही बुक कर चुकी है और विमेंस स्टार्स के वॉरगेम्स मुकाबले की बिल्ड-अप की भी शुरूआत हो चुकी है।
1- WWE Survivor Series 2024 में द रॉक का WarGames मैच में दखल
यह बात काफी हद तक साफ हो चुकी है कि द रॉक शायद इस साल WarGames मैच का हिस्सा नहीं होंगे। रॉक के Bad Blood में अपीयरेंस के बाद इस मुकाबले में उनके लड़ने की अटकलें लगाई गई थीं। हालांकि, फाइनल बॉस इस शो के बाद से ही WWE से दूरी बनाए हुए हैं।
अगर द रॉक WarGames मैच में कम्पीट नहीं कर सकते हैं तो उन्हें कम-से-कम इस मुकाबले में दखल देकर शो में चार चांद लगाना चाहिए। ऐसा लग रहा है कि रॉक की WWE में अगले साल ही वापसी देखने को मिल पाएगी। यही कारण है कि फाइनल बॉस Survivor Series में WarGames मैच के दौरान शायद ही नज़र आएंगे।