Things The Rock Didn't Do In 2024: द रॉक (The Rock) ने WWE में 2024 में वापसी 1 जनवरी को हुए Raw Day 1 के स्पेशल एपिसोड के जरिए की थी। इसके बाद रॉक आगे चलकर ब्लडलाइन की कहानी का हिस्सा बने। यही नहीं, फाइनल बॉस WrestleMania XL में मैच लड़ते हुए भी दिखाई दिए। यह कहना गलत नहीं होगा कि द ग्रेट वन की वापसी के बाद रोमांचक शोज़ देखने को मिले थे। दिग्गज ने इस साल फैंस की उम्मीदों पर भी पानी फेरा। इस आर्टिकल में हम ऐसी 3 बड़ी चीजों का जिक्र करने वाले हैं जो कि द रॉक ने WWE में साल 2024 में नहीं करके निराश किया।
3- द रॉक ने WWE में साल 2024 में कोई सिंगल्स मैच नहीं लड़ा
द रॉक WWE इतिहास के महानतम सिंगल्स सुपरस्टार्स में से एक हैं। जब रॉक ने इस साल दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी में वापसी की थी तो ऐसा लगा कि वो किसी बड़े स्टार के खिलाफ मैच लड़ते हुए दिखाई देंगे। फाइनल बॉस ने WrestleMania XL में मुकाबला जरूर लड़ा था लेकिन यह टैग टीम मैच था।
इस मैच में द रॉक ने रोमन रेंस के साथ मिलकर कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस को हराया था। इस मुकाबले के बाद रॉक ने रिंग से दूरी बना ली और उनका इस साल सिंगल्स मैच देखने को नहीं मिल पाया। इससे कई फैंस को काफी निराशा हुई। उम्मीद है कि फाइनल बॉस अगले साल WWE में वापस आकर सिंगल्स मैच जरूर लड़ेंगे।
2- द रॉक ने WWE में जिंदर महल के साथ दुश्मनी आगे नहीं बढ़ाई
जैसा कि हमने बताया कि द रॉक ने WWE Raw Day 1 में वापसी की थी। वापसी के बाद उन्होंने जिंदर महल को कंफ्रंट किया था। इसके बाद रॉक-जिंदर के बीच जबरदस्त प्रोमो वॉर देखने को मिला था और ये दोनों सुपरस्टार्स ब्रॉल करते हुए भी दिखाई दिए थे।
फैंस को द रॉक और जिंदर महल का कंफ्रंटेशन काफी ज्यादा पसंद आया था। इसके बावजूद रॉक ने जिंदर के साथ दुश्मनी आगे नहीं बढ़ाई थी। इस वजह से फैंस इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच देखने से वंचित रह गए।
1- द रॉक ने WWE Survivor Series 2024 में मेंस WarGames मैच से दूरी बनाए रखकर निराश किया
द रॉक इस साल ब्लडलाइन की कहानी का हिस्सा थे। रॉक ने इस फैक्शन को ना सिर्फ जॉइन किया था बल्कि रोमन रेंस को ट्राइबल चीफ के रूप में भी एक्नॉलेज किया था। ब्लडलाइन मौजूदा समय में दो हिस्सों में टूट चुका है। Survivor Series में असली और नए ब्लडलाइन के बीच मेंस WarGames मैच भी देखने को मिला था।
देखा जाए तो द रॉक के ब्लडलाइन का महत्वपूर्ण मेंबर होने की वजह से इस मुकाबले के दौरान नज़र आने का मतलब बनता था। फैंस भी रॉक के मेंस WarGames मैच के दौरान वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। हालांकि, फाइनल बॉस का इस मुकाबले के दौरान रिटर्न देखने को नहीं मिला।