The Rock Things to avoid upon return: WWE दिग्गज द रॉक (The Rock) को आखिरी बार बैड ब्लड (Bad Blood 2024) के अंतिम पलों में देखा गया था। अब कंपनी साल का आखिरी स्पेशल शो होस्ट करने वाली हौ। इस इवेंट में द रॉक नजर आ सकते है लेकिन ऐसी स्थिति में भी उन्हें कुछ चीजें करने से खुद को रोकना चाहिए। इस आर्टिकल में हम आपको वह तीन चीजें बताने वाले हैं जो द रॉक को WWE Saturday Night's Main Event 2024 में वापसी करने की स्थिति में बिल्कुल नहीं करनी चाहिए।
#3 द रॉक को Saturday Night's Main Event 2024 में वापस आकर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स के मैच में दखल नहीं देना चाहिए
अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स अपनी चैंपियनशिप को केविन ओवेंस के खिलाफ Saturday Night's Main Event 2024 में डिफेंड करेंगे। इस इवेंट में अगर द रॉक आकर टाइटल मैच के दौरान दखल देते हैं तो उस बिल्डअप को नुकसान होगा जिसके लिए केविन ने जबरदस्त मेहनत की है। उनके आने से केविन का हील बनना और इसके बाद खुद की मेहनत पर जो फ्यूड बनाया गया है उसका सारा पावर खत्म हो जाएगा। केविन और रोड्स की यह स्टोरी अब भी Royal Rumble 2025 तक जा सकती है तो बीच में रॉक को नहीं आना चाहिए।
#2 द रॉक को WWE Saturday Night's Main Event 2024 में कोई स्पेशल सैगमेंट नहीं करना चाहिए
द रॉक ऐसे रेसलर हैं जिनको सभी देखना पसंद करते हैं। उनके प्रोमो तो किसी भी पल को खास बना देते हैं। यही वजह है कि Day 1 Raw में जिंदर महल के साथ उनका सैगमेंट इतना खास बन गया था और उससे द महाराजा को फायदा हुआ था। यह उस एपिसोड के लिए भले ही अच्छा था लेकिन द फाइनल बॉस को किसी भी रूप में ऐसा ही कोई स्पेशल सैगमेंट Saturday Night's Main Event 2024 में नहीं करना चाहिए। उनकी वापसी और प्रोमो दोनों खास हैं और उसको सीधे Raw के Netflix डेब्यू एपिसोड में ही इस्तेमाल किया जाना चाहिए।
#1 रोमन रेंस या फिर WWE WrestleMania 41 से जुड़ा हुआ कोई भी इशारा द रॉक को Saturday Night's Main Event 2024 में नहीं देना चाहिए
रोमन रेंस भले ही Saturday Night's Main Event 2024 का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन वह WWE Raw के Netflix डेब्यू एपिसोड में सोलो सिकोआ से मुकाबला करते हुए दिखाई देंगे। द रॉक अगर असली ट्राइबल चीफ से जुड़ी हुई कोई बात करते हैं या इशारों में भी WWE WrestleMania 41 को लेकर कुछ कहते हैं तो उससे मौजूदा प्रीमियम लाइव इवेंट से ध्यान भटक जाएगा। कंपनी पहले ही अगले बड़े इवेंट्स को आसानी से हाइप कर रही है तो ऐसे में द पीपल्स चैंपियन से कोई इलेक्ट्रिफाइंग बात नहीं करवाकर वह अपना और फैंस का ही फायदा करेगी।