3 चीजें जो रैंडी ऑर्टन के WWE Bash in Berlin 2024 में 15वींं बार चैंपियन बनने के बाद हो सकती हैं

WWE
क्या WWE Bash in Berlin में रैंडी ऑर्टन बन पाएंगे चैंपियन? (Photo: WWE.com)

Things Will Happen If Randy Orton Wins Bash in Berlin: WWE SummerSlam 2024 में गुंथर ने डेमियन प्रीस्ट को हराकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती। अब Bash in Berlin में वो अपने टाइटल को रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) के खिलाफ डिफेंड करेंगे। ऑर्टन 15वीं बार खिताब जीतने का दावा कर चुके हैं।

Ad

जब इस मैच का ऑफिशियल ऐलान किया गया था तब सभी चौंक गए थे क्योंकि अभी तक ऑर्टन ने ब्लू ब्रांड में काम किया था। खैर इस आर्टिकल में हम उन चीजों पर बात करेंगे कि अगर रैंडी Bash in Berlin में चैंपियन बन गए तो क्या हो सकता है।

#3 क्या रैंडी ऑर्टन WWE Raw रोस्टर का हिस्सा बन जाएंगे?

Ad

SummerSlam 2024 के बाद रैंडी ऑर्टन ने अचानक Raw में आकर गुंथर को चुनौती दी, जबकि वो SmackDown रोस्टर का हिस्सा हैं। ऑर्टन का सरप्राइज अपीयरेंस देखकर सभी हैरान हो गए थे।

इससे पहले इन दोनों की भिड़ंत King of the Ring टूर्नामेंट के फाइनल में भी हुई थी। वहां पर गुंथर ने विवादास्पद जीत हासिल की। अब शायद द वाइपर बदला लेना चाह रहे हैं। अगर उन्हें Bash in Berlin में जीत मिलती है तो फिर वो Raw रोस्टर का हिस्सा बन जाएंगे। उधर गुंथर ब्लू ब्रांड में चले जाएंगे।

#2 मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स के साथ संभावित मैच हो सकता है रद्द

youtube-cover
Ad

रियल लाइफ में कोडी रोड्स और रैंडी ऑर्टन अच्छे दोस्त हैं। ऑर्टन को अपना गुरु कोडी मानते हैं। फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि ऑर्टन बहुत जल्द मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन के ऊपर हील टर्न लेंगे। इसके बाद दोनों के बीच ड्रीम मैच देखने को मिलेगा।

अगर रैंडी ऑर्टन वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनते हैं तो फिर WWE द्वारा उनके और कोडी रोड्स के प्लान को रोक दिया जाएगा। Bash in Berlin में ऑर्टन को जीत मिलती हैं तो वो Raw में आ जाएंगे। फिर कोडी के साथ उनका दूर-दूर तक कोई नाता नहीं रहेगा।

#1 WWE दिग्गज जॉन सीना के साथ हो सकता है मैच

youtube-cover
Ad

साल 2025 जॉन सीना का अंतिम होगा। वो अपने रिटायरमेंट टूर को लेकर चर्चा में चल रहे हैं। अगले साल कुछ बडे़ प्रीमियम लाइव इवेंट्स का हिस्सा भी रहेंगे। हालांकि, उनके कार्यक्रम की अभी तक पूरी जानकारी सामने नहीं आई है।

अगर Bash in Berlin में रैंडी ऑर्टन जीतते हैं तो वो 15वींं बार चैंपियन बन जाएंगे। जॉन सीना 16 बार वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं। इसके तहत सीना और ऑर्टन के बीच रिटायरमेंट टूर के दौरान मैच हो सकता है। इस राइवलरी में बहुत मजा आएगा। वैसे भी सीना का सामना करने की इच्छा रैंडी जता चुके हैं।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications