Things John Cena Can Do Loss Elimination Chamber: WWE एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2025) का आयोजन 1 मार्च 2025 को करने वाली है। इसमें होने वाले मेंस चैंबर मैच के लिए जॉन सीना (John Cena) अपनी एंट्री घोषित कर चुके हैं। अब फैंस उन्हें जीतते हुए देखना चाहते हैं, लेकिन ऐसा ही हो यह जरूरी नहीं है। WWE अक्सर ऐसे परिणाम सामने लाती है, जिसके चलते स्टोरी बेहतरीन हो जाती है। आइए जानते हैं वह तीन चीजें जो जॉन सीना WWE Elimination Chamber मैच हारने पर कर सकते हैं।
#3 WWE दिग्गज जॉन सीना अपना रिटायरमेंट टूर जल्दी खत्म करने का प्रयास कर सकते हैं लेकिन उनपर हमला हो सकता है
जॉन सीना Royal Rumble मैच को जीतने में असफल रहे थे। उनकी जगह जे उसो ने यह मुकाबला जीता था। वह Elimination Chamber मैच के लिए अपनी घोषणा Royal Rumble प्रीमियम लाइव इवेंट के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर चुके हैं। अब ऐसे में अगर वह इस मुकाबले को भी जीतने में असफल रहे, तो सीनेशन लीडर फैंस को एक बुरी खबर दे सकते हैं। वह घोषणा कर सकते हैं कि चूंकि उन्हें लगातार हार मिल रही है तो वह अपना रिटायरमेंट टूर बीच में ही खत्म कर रहे हैं। इसके बाद उनपर कोई हील सुपरस्टार हमला कर सकता है। ऐसा होने के कारण उनका टूर जारी रहेगा और फैंस को एंटरटेनमेंट मिलता रहेगा।
#2 WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन ब्रॉन ब्रेकर को चैलेंज कर सकते हैं जॉन सीना
जॉन सीना के दो दशक लंबे करियर में उन्होंने कभी भी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप नहीं जीती है। अब अगर जॉन Elimination Chamber मैच हार जाते हैं, तो वह ब्रॉन ब्रेकर को उनकी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर सकते हैं। अगर वह ब्रॉन को हरा देते हैं, तो ऐसा करके वह खुद को ग्रैंड स्लैम चैंपियन कहलाने का खिताब पा सकते हैं। ब्रेकर अगर अपना टाइटल हार जाते हैं तो भी उन्हें फायदा ही होगा। ब्रॉन इस तरह से किसी बड़ी स्टोरी का हिस्सा बन सकते हैं।
#1 WWE दिग्गज जॉन सीना एक हील बनकर खुद को वर्ल्ड टाइटल मैच का हिस्सा बना सकते हैं
जॉन सीना अपने पूरे करियर में कम समय ही हील रहे हैं। अगर वह Elimination Chamber मैच हार जाते हैं, तो उसके बाद सबको चौंकाते हुए वह हील बन सकते हैं। ऐसा करने के लिए वह अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स पर हमला कर सकते हैं। इस तरह से WrestleMania 41 को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ जाएगा। फैंस भी रोड्स, चैंबर मैच विजेता और जॉन के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच देखकर खुश होंगे। इस तरह से ना सिर्फ स्टोरी अच्छी हो जाएगी बल्कि जॉन का हील टर्न इस बात को भी साबित कर देगा कि WWE में कभी भी कुछ भी हो सकता है।