WWE में वापसी करने वाले Roman Reigns के बारे में 3 बड़ी बातें जो हर एक फैन को जाननी चाहिए

WWE दिग्गज रोमन रेंस के बारे में कई बातें जो हर फैन को जरूर जाननी चाहिए (Photo: WWE.com)
WWE दिग्गज रोमन रेंस के बारे में कई बातें जो हर फैन को जरूर जाननी चाहिए (Photo: WWE.com)

Things to know about Roman Reigns: WWE दिग्गज रोमन रेंस (Roman Reigns) USA नेटवर्क पर SmackDown के सीजन प्रीमियर एपिसोड में वापस आए थे। इससे पहले उन्हें 16 अगस्त 2024 को हुए शो में देखा गया था, जहां जेकब फाटू (Jacob Fatu) और सोलो सिकोआ की द न्यू ब्लडलाइन ने उनकी हालत खराब कर दी थी। असली ट्राइबल चीफ ने अपने करियर में काफी कुछ प्राप्त किया हुआ है। वह ना सिर्फ कई बार बड़े दिग्गजों के साथ WrestleMania मेन इवेंट का हिस्सा रहे हैं बल्कि उन्होंने अपने पर्सनल लाइफ में भी काफी बड़ी चीजें प्राप्त की हैं। इस आर्टिकल में हम आपको WWE में वापसी करने वाले रोमन रेंस के बारे में ऐसी तीन बड़ी बातें बताने वाले हैं जो हर एक फैन को जाननी चाहिए।

#3 रोमन रेंस ने WWE में सबसे ज्यादा WrestleMania मेन इवेंट में हिस्सा लिया है

रोमन रेंस ने 2012 के नवंबर महीने में Survivor Series के दौरान द शील्ड के मेंबर के रूप में मेन रोस्टर डेब्यू किया था। वह पिछले 12 सालों में सबसे ज्यादा बार WrestleMania के मेन इवेंट का हिस्सा रहे हैं। अबतक रोमन रेंस को 9 बार इस प्रीमियम लाइव इवेंट के मेन इवेंट में देखा गया है। इसमें से सबसे खास तो हालिया साल ही था जहां उन्होंने WrestleMania XL की नाईट 1 और 2 के दौरान दो अलग मैच लड़े थे।

नाईट 1 में वह द रॉक के साथ टैग टीम बनाकर कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस के खिलाफ लड़े थे और जीत गए थे। वहीं नाईट 2 में उन्होंने अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को कोडी रोड्स के खिलाफ मेन इवेंट में दांव पर लगाया था और वह हार गए थे। SmackDown के हालिया एपिसोड में यह दोनों साथ में नजर आए थे और इन्होंने सोलो सिकोआ और जेकब फाटू के Bad Blood 2024 में एक टैग टीम मैच के प्रस्ताव को कॉन्ट्रैक्ट साइन करके स्वीकार कर लिया था।

#2 WWE दिग्गज रोमन रेंस के पास जबरदस्त मूव्स के साथ मैनेजमेंट की भी डिग्री है

रोमन रेंस WWE में आने से पहले फुटबॉल में अपना करियर बनाना चाहते थे। वह एक समय पर ऐसा कर भी रहे थे लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। रोमन ने जॉर्जिया टेक यूनिवर्सिटी से मैनेजमेंट की डिग्री पाई है। यह वहां भी फुटबॉल ही खेलते थे। यहीं पर उन्हें अपनी तब गर्लफ्रेंड और अब पत्नी गलीना बेकर से मिलने का मौका मिला था।

अब इस समय रोमन के चार जुड़वां बच्चे और एक बेटी है। रोमन रेंस चीज़ों को अच्छे से मैनेज करना जानते हैं और वह इसकी मिसाल द ब्लडलाइन जैसे ग्रुप को बनाकर पेश कर चुके हैं। अब देखना होगा कि वह जो नई स्टोरी का हिस्सा बनते हैं, उसको कैसे मैनेज करते हैं।

#1 रोमन रेंस का WWE में पहला नाम एकदम अलग था

youtube-cover

रोमन रेंस ने WWE में अपना इन रिंग डेब्यू 9 सितंबर 2010 में किया था। उनका मुक़ाबला WWE के डेवलपमेंटल FCW प्रमोशन में दिग्गज रिकी स्टीमबोट के बेटे रिची स्टीमबोट से हुआ था। इस मैच में उन्हें हार मिली थीं। इस समय उनका नाम रोमन रेंस नहीं बल्कि रोमन लीकी था। WWE के असली ट्राइबल चीफ ने इसके बाद भी दो मुकाबले लड़े थे लेकिन उनमें भी वह हार गए थे।

आइडल स्टीवन्स और वेस ब्रिस्को के खिलाफ हारने के बाद जब उनका मुकाबला 21 सितंबर 2010 को फह्द रक्मन के खिलाफ हुआ था तो उसमें उन्हें कंपनी की पहली जीत मिली थी। यह देखना होगा कि Bad Blood 2024 में वह अपना मैच जीत पाते हैं या डेब्यू की तरह ही उन्हें हार मिलेगी।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now