Ways Brock Lesnar Can Return Royal Rumble Event: रॉयल रंबल (Royal Rumble 2025) असल में WWE का अगला बड़ा इवेंट है। इसके पहले रॉ (Raw) का Netflix डेब्यू और Saturday Night's Main Event शो भी है। हालांकि, अगला प्रीमियम लाइव इवेंट Royal Rumble ही है। इसके द्वारा Road to WrestleMania की शुरुआत होगी। ब्रॉक लैसनर काफी समय से एक्शन से दूर हैं और फैंस उन्हें मिस कर रहे हैं। कुछ तरीके हैं, जिनसे वो अगले PLE में रिटर्न कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम 3 तरीकों के बारे में बात करेंगे, जिनसे ब्रॉक लैसनर की Royal Rumble 2025 इवेंट में वापसी देखने को मिल सकती है।
3- WWE Royal Rumble 2025 इवेंट में गुंथर की जीत के बाद ब्रॉक लैसनर की हो सकती है वापसी
गुंथर के पास वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप है और उनका टाइटल रन अभी अच्छा चल रहा है। अगले कुछ महीनों में उनकी हार के चांस बेहद कम लग रहे हैं। गुंथर संभावित तौर पर Royal Rumble 2025 इवेंट में अपने वर्ल्ड टाइटल को किसी स्टार के खिलाफ दांव पर लगा सकते हैं और उनके खिलाफ जीत दर्ज करते हुए चैंपियनशिप को रिटेन रख सकते हैं। इसके बाद फैंस को बड़ा सरप्राइज मिल सकता है।
ब्रॉक लैसनर वापसी करके गुंथर को कंफ्रंट कर सकते हैं। दोनों के स्टेयरडाउन से फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा, क्योंकि हर कोई उनके बीच मुकाबला देखना चाहता है। इस कंफ्रंटेशन से उनका मुकाबला WrestleMania 41 के लिए बिल्ड किया जा सकता है। 2024 के शुरुआती समय में रिपोर्ट्स आई थी कि ब्रॉक और गुंथर के बीच मैच के प्लान हैं। उस समय यह संभव नहीं हो पाया लेकिन अब देखने को जरूर मिल सकता है।
2- 2025 के WWE Royal Rumble मैच में ब्रॉक लैसनर कर सकते हैं एंट्री
ब्रॉक लैसनर ने हमेशा से ही Royal Rumble मैचों में एंट्री करते हुए धमाल किया है और दो मौकों पर उनकी जीत भी देखने को मिली है। लैसनर के पास लगातार सबसे ज्यादा एलिमिनेशन करने का भी रिकॉर्ड है। साफ तौर पर ब्रॉक का इस मैच में दबदबा अलग लेवल पर है और WWE का पिछला रंबल मैच फैंस को उतना पसंद नहीं आया था।
WWE अपने अगले Royal Rumble मैच को यादगार बनाने के लिए इसमें ब्रॉक लैसनर को ला सकता है। रंबल मैचों को वैसे ही बड़े रिटर्न के लिए अच्छा विकल्प माना जाता है और ब्रॉक का आना फैंस को जरूर हैरानी में डाल देगा। इसी वजह से बीस्ट को वहां लाया जा सकता है। वो मैच में आकर तबाही मचा सकते हैं। यहां से उनकी WrestleMania 41 के लिए किसी स्टार के साथ दुश्मनी भी शुरू हो सकती है।
1- अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स को कंफ्रंट कर सकते हैं
ब्रॉक लैसनर का WWE में आखिरी मैच कोडी रोड्स के साथ SummerSlam 2023 में आया था। दोनों के बीच स्टोरीलाइन के दौरान तीन मैच देखने को मिले थे और इसमें से दो में अमेरिकन नाईटमेयर का पलड़ा भारी रहा था। ब्रॉक ने बेबीफेस टर्न के साथ स्टोरी को खत्म किया था और कोडी का हाथ ऊपर किया था। हालांकि, अब कोडी के पास अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप है। ब्रॉक लैसनर जरूर इसे हासिल करना चाहेंगे। Royal Rumble 2025 इवेंट में कोडी रोड्स का संभावित तौर पर कोई मैच हो सकता है।
रोड्स यहां जीत दर्ज कर सकते हैं और इसके बाद ब्रॉक लैसनर वापसी करके उन्हें कंफ्रंट कर सकते हैं। वो रोड्स पर हमला कर सकते हैं। WrestleMania में भले ही कोडी vs ब्रॉक नहीं हो और दोनों के प्लान अलग हो सकते हैं लेकिन इसके पहले Elimination Chamber 2025 है। इस शो के लिए कोडी और ब्रॉक का मैच मेन इवेंट के तौर पर अच्छा विकल्प रह सकता है। ब्रॉक जीत दर्ज करते हुए चैंपियन बनना और कोडी के साथ मैचों में 2-2 जीत की बराबरी करना चाहेंगे।