3 तरीके जिनसे Royal Rumble हारने के बावजूद Roman Reigns WrestleMania 41 में WWE चैंपियनशिप मैच पा सकते हैं

Ujjaval
WWE दिग्गज रोमन रेंस Royal Rumble जीतने के लिए फेवरेट हैं (Photo: WWE.com)
WWE दिग्गज रोमन रेंस Royal Rumble जीतने के लिए फेवरेट हैं (Photo: WWE.com)

Ways Roman Reigns WWE Title Match If Royal Rumble Loss: WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble 2025) के लिए फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित हैं। मेंस Royal Rumble मुकाबले में कई बड़े स्टार्स हिस्सा लेने वाले हैं। रोमन रेंस (Roman Reigns) भी इस मैच में नज़र आएंगे और वो 5 साल बाद ऐसा करने जा रहे हैं। उन्हें इस मैच में जीत के लिए फेवरेट माना जा रहा है और उन्होंने क्लियर कर दिया है कि वो अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप वापस चाहते हैं। अगर वो रंबल मैच नहीं भी जीतते हैं, तो कुछ तरीकों से टॉप टाइटल के लिए चैलेंज कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम 3 तरीकों के बारे में बात करेंगे, जिनसे Royal Rumble मैच हारने के बावजूद रोमन रेंस WrestleMania 41 में WWE चैंपियनशिप मैच पा सकते हैं।

3- रोमन रेंस Royal Rumble विजेता को WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन से लड़ने के लिए मना सकते हैं

पॉल हेमन ने रोमन रेंस के Royal Rumble मैच में एंट्री के ऐलान के दौरान क्लियर कर दिया था कि असली ट्राइबल चीफ के निशाने पर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप रहने वाली है। अगर रोमन Royal Rumble नहीं जीत पाते हैं, तो फिर वो जरूर चाहेंगे कि जो विजेता हो, वो कोडी को अपने WrestleMania विरोधी के रूप में नहीं चुने। पिछले साल सैथ रॉलिंस ने कोडी को उनके खिलाफ लड़ने के लिए कहा था।

इन सभी चीजों के बावजूद रोमन रेंस और कोडी रोड्स का मैच हुआ था। अगर रोमन Royal Rumble नहीं जीत पाए, तो उस मैच के विजेता से बात करके उन्हें वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए लड़ने के लिए मना सकते हैं। अगर वो स्टार मान जाते हैं, तो फिर रोमन के लिए WrestleMania में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए लड़ने का मौका खुल जाएगा।

2- WWE दिग्गज रोमन रेंस Elimination Chamber का हिस्सा बनकर इसे जीत सकते हैं

WWE में दो वर्ल्ड चैंपियनशिप है। इसी वजह से देखा गया है कि जब Royal Rumble विजेता किसी एक चैंपियन से लड़ने का ऐलान कर देता है और WrestleMania के लिए मैच ऑफिशियल हो जाता है, तो फिर दूसरे टाइटल का नंबर 1 कंटेंडर पाने के लिए Elimination Chamber देखने को मिलता है। अगर रोमन Royal Rumble मैच नहीं जीत पाते हैं, तो उनके पास एक और मौका होगा।

WWE द्वारा अनडिस्प्यूटेड चैंपियन का WrestleMania में चैलेंजर पाने के लिए Elimination Chamber मैच बुक किया जा सकता है। इसमें रोमन रेंस हिस्सा ले सकते हैं और वो इसे जीतकर WrestleMania 41 के लिए चैंपियनशिप मैच कमा सकते हैं। कुछ ऐसा ही रोमन रेंस ने WrestleMania 34 के लिए किया था, जहां वो Royal Rumble नहीं जीते थे और फिर Elimination Chamber में जीत प्राप्त करके यूनिवर्सल टाइटल मैच हासिल किया था।

1- रोमन रेंस अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच को ट्रिपल थ्रेट बनाकर

WWE में पिछले कुछ सालों में देखा गया है कि Royal Rumble मैच जीतने के बावजूद सुपरस्टार्स को वन ऑन वन मैच नहीं मिल पाता है। 2019 में जब बैकी लिंच ने विमेंस रंबल मैच जीता था, तो उनका सामना रोंडा राउजी से होना था, विंस मैकमैहन ने शार्लेट फ्लेयर को जोड़कर मैच को ट्रिपल थ्रेट बना दिया था। इसी तरह WrestleMania 37 में रोमन रेंस और ऐज का मैच होना था। इस स्टोरी में डेनियल ब्रायन को जोड़ा गया और इसी वजह से यूनिवर्सल टाइटल के लिए फिर ट्रिपल थ्रेट हुआ।

रोमन रेंस अगर Royal Rumble मैच हार जाते हैं, तो फिर वो बड़े मैच में जगह बनाने के लिए कोई अलग कदम उठा सकते हैं। रोमन ने पहले भी अपनी बैकस्टेज पावर का उपयोग करके कुछ फैसलों में बतौर हील बदलाव किया था। उसी तरह वो मैनेजमेंट से बात करके या WWE टाइटल की स्टोरीलाइन में दखल देकर खुद को चैंपियनशिप मैच में शामिल करा सकते हैं। इससे WrestleMania 41 में रोमन को बिना रंबल मैच जीते WWE टाइटल के लिए चैलेंज करने का चांस मिल जाएगा।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications