3 तरीके जिनसे WWE WrestleMania 41 का मजा Triple H दोगुना कर सकते हैं

ट्रिपल एच WrestleMania 41 को धमाकेदार कर सकते हैं (Photos: WWE.com)
ट्रिपल एच WrestleMania 41 को धमाकेदार बना सकते हैं (Photos: WWE.com)

Ways Triple H Make WrestleMania 41 Better: ट्रिपल एच (Triple H) इस समय WWE के क्रिएटिव हेड हैं। उन्होंने हाल में कई बड़े कदम लेकर फैंस को चौंका दिया है। द गेम ने रेसलमेनिया (WrestleMania 41) में फैंस के लिए कई जबरदस्त मुकाबले बुक किए हुए हैं। यह सभी जिन स्टोरीलाइन के चलते हुए हैं, उससे फैंस खुश हैं। इसको ध्यान में रखते हुए आइए जानते हैं कि कौन से हैं वह तीन तरीके जिनसे WWE WrestleMania 41 का मजा ट्रिपल एच दोगुना कर सकते हैं।

Ad

#3 अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच को WrestleMania 41 में किसी शर्त के साथ कर सकते हैं ट्रिपल एच

youtube-cover
Ad

जॉन सीना ने Elimination Chamber मैच जीता था। ऐसा करके उन्होंने अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए WrestleMania 41 में कोडी रोड्स के खिलाफ मैच प्राप्त कर लिया था। जॉन उस प्रीमियम लाइव इवेंट में हील बन गए थे। अब चूंकि जॉन एक हील हैं, और द रॉक उनके साथ हैं, तो ऐसे में वह अपनी ताकत का इस्तेमाल करके सीना को जीत दिलाने का प्रयास करेंगे। ट्रिपल एच मैच रोचक बनाने के लिए नो DQ शर्त इस मुकाबले में जोड़ सकते हैं। ऐसे में द रॉक इसको द फाइनल बॉस रूल्स मैच में भी बदल सकते हैं। इनमें से किसी भी शर्त या किसी और फैसले के चलते ट्रिपल एच मुकाबले को शानदार और प्रीमियम लाइव इवेंट को यादगार बना सकते हैं।

#2 WWE WrestleMania 41 में रैंडी ऑर्टन और केविन ओवेंस के मैच में शर्त जोड़ सकते हैं ट्रिपल एच

youtube-cover
Ad

केविन ओवेंस ने जब 8 नवंबर 2024 को SmackDown में रैंडी ऑर्टन पर पाइलड्राइवर मूव हिट कर दी थी। इसके चलते रैंडी लंबे समय तक बाहर रहने के बाद Elimination Chamber 2025 में वापस आए थे। उन्होंने केविन को पंट किक मारने की धमकी दी है। Crown Jewel 2024 में दोनों के बीच मैच बेनतीजा खत्म हो गया था। इस बार अगर दोनों के बीच एक मैच WrestleMania 41 में होता है, तो उस दौरान ट्रिपल एच इसमें यह नियम जोड़ सकते हैं कि हारने वाले को कंपनी छोड़नी पड़ेगी। इस तरह की शर्त चीजों को खास बना सकती है।

#1 एलए नाइट अपनी WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप को एक लैडर मैच में WrestleMania 41 के दौरान डिफेंड कर सकते हैं

youtube-cover

एलए नाइट ने पिछले हफ्ते हुए SmackDown में शिंस्के नाकामुरा को हराकर दूसरी बार यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप जीती थी। अब चूंकि नाइट SummerSlam 2024 में लोगन पॉल से यह टाइटल जीतने के बाद फिर से चैंपियन बने हैं, तो उनके सामने कई चुनौतियां हैं। जिमी उसो, कार्मेलो हेज, एंड्राडे और सैंटोस इस्कोबार उनसे टाइटल जीतना चाहते हैं और नाकामुरा अपना रीमैच इसमें जोड़कर इसको खास बना सकते हैं। ट्रिपल एच इन सबको साथ लाकर WrestleMania 41 में एक लैडर मैच का हिस्सा बना सकते हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications