Ways Triple H Can Make WrestleMania Better: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 41) के होने से पहले ही अगले साल इस प्रीमियम लाइव इवेंट से जुड़ी तारीखों और लोकेशन की घोषणा हो चुकी है। अब ट्रिपल एच (Triple H) के सामने यह चुनौती है कि वह इस साल इस इवेंट का स्तर बड़ा और बेहतर कर दें, ताकि फैंस को एंटरटेनमेंट प्राप्त हो। इस आर्टिकल में हम आपको वह तीन तरीके बताने वाले हैं जिनसे ट्रिपल एच द्वारा WWE WrestleMania 41 को धमाकेदार बनाया जा सकता है।
#3 WWE WrestleMania 41 से पहले ट्रिपल एच विमेंस रेसलर्स को बेहतर स्टोरीलाइन का हिस्सा बना सकते हैं
ट्रिपल एच के WWE NXT में समय पर अगर नजर डालें, तो उन्होंने कई मौजूदा विमेंस रेसलर्स को आगे बढ़ने का मौका दिया। वहीं मेन रोस्टर पर उन्होंने इससे उलट ही काम किया है। वह सिर्फ कुछ गिने चुने नामों को ही सारे मौके दे रहे हैं। यही वजह है कि फैंस इस तरीके से नाराज दिखाई दे रहे हैं। यहां तक कि जब द रॉक के SmackDown में आने के चलते विमेंस मैच को होने नहीं दिया गया, तो इसपर भी फैंस का गुस्सा फूटा था। WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप से जुड़ी स्टोरी भी ऐसी ही है। अगर ट्रिपल एच इसको बदलना चाहते हैं तो उन्हें विमेंस रेसलर्स को ज्यादा बढ़िया स्टोरीलाइन और मैच का हिस्सा बनाना होगा।
#2 WWE WrestleMania 41 में रोमन रेंस को बड़े मैच का हिस्सा बनाकर
रोमन रेंस को Royal Rumble मैच में चोटिल होने के बाद से किसी ने भी नहीं देखा है। ऐसा इसलिए क्योंकि वह अनिश्चितकाल के लिए टीवी से दूर हो गए हैं। अब ऐसे में सीएम पंक और सैथ रॉलिंस के साथ उनके जिस ट्रिपल थ्रेट मैच की उम्मीद थी, वह भी खत्म होती हुई दिख रही है। अब अगर वह Elimination Chamber 2025 में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स के बैकअप के रूप में आते हैं, तो उनकी स्टोरी द रॉक से हो सकती है। वहीं अगर सीएम पंक Elimination Chamber मैच जीत जाते हैं और उनकी स्टोरी रोड्स के साथ होती है, तो रेंस का एक सिंगल्स मैच सैथ के साथ भी हो सकता है। इनमें से कोई भी मैच WrestleMania 41 में करके ट्रिपल एच प्रीमियम लाइव इवेंट को धमाकेदार बना सकते हैं।
#1 WWE WrestleMania 41 तक द रॉक लगातार नजर आकर धमाल मचा सकते हैं
द रॉक के SmackDown में नजर आने की खबर ने ही शो को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ा दी थी। अब उन्होंने इसके दौरान अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स से उनकी रूह मांग ली, जिसके चलते स्टोरी बेहतरीन हो चली है। द रॉक पहले ही Elimination Chamber 2025 में नजर आने की बात कर चुके हैं। ऐसे में अगर रोड्स, द ग्रेट वन का ऑफर नहीं स्वीकारते हैं, या वह मान जाते हैं और अपना जमीर बेच देते हैं, तो दोनों ही स्थितियों में स्टोरी और प्रीमियम लाइव इवेंट को फायदा होगा। ट्रिपल एच WWE WrestleMania 41 तक द रॉक से नजर आने की अपील करके रेटिंग्स और स्टोरी को बेहतरीन कर सकते हैं।