Ways Randy Orton vs John Cena Can Hyped: WWE ने रॉ (Raw) के पिछले सप्ताह हुए एपिसोड में जॉन सीना (John Cena) को रैंडी ऑर्टन के हाथों RKO मूव हिट करा दिया था। अब इसका सीधा मतलब था कि वह इन दोनों के बीच एक स्टोरी करना चाहते हैं। SmackDown में इसको आगे बढ़ाया गया और दोनों के बीच एक मैच Backlash में बुक कर दिया गया। अब आइए जानते हैं वह तीन तरीके जिनसे WWE द्वारा Backlash 2025 में जॉन सीना vs रैंडी ऑर्टन मैच को हाइप किया जा सकता है।
#3 WWE द्वारा इस स्टोरी को पर्सनल बनाकर मैच को हाइप किया जा सकता है
जॉन सीना और रैंडी ऑर्टन पुराने रेसलर्स हैं, जिनके बीच WWE में बड़ी पुरानी दुश्मनी रही है। अब दो दशक बाद अगर यह दोनों एक स्टोरी का हिस्सा हैं, तो कंपनी को इनके बीच मुकाबले से पहले के पलों को बेहतर बनाना होगा, ताकि फैंस को इसमें कोई रोमांच नजर आए। इसके लिए स्टोरी को पर्सनल किया जा सकता है। रैंडी चाहें तो जॉन को उस समय की याद दिला सकते हैं, जब उन्होंने सीना के पिता पर हमला किया था। वहीं जॉन इससे नाराज होकर ऑर्टन के घर पर धावा बोल सकते हैं। इससे फैंस को यह दुश्मनी रोमांचकारी लगेगी और Backlash 2025 भी हाइप होगा।
#2 रैंडी ऑर्टन द्वारा WWE दिग्गज द रॉक की हालत खराब करके स्टोरी को हाइप किया जा सकता है
रैंडी ऑर्टन और अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन जॉन सीना के बीच Backlash 2025 में होने वाले मैच से पहले अगर कंपनी इसमें द रॉक को शामिल कर दे, तो उससे मजा कई गुना बढ़ जाएगा। द फाइनल बॉस आकर रैंडी को धमका सकते हैं कि अगर उन्होंने जॉन को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया, तो उनकी हालत भी कोडी रोड्स जैसी हो जाएगी। ऑर्टन इसके जवाब में द रॉक की हालत खराब कर सकते हैं। इससे जॉन भी सकते में आ जाएंगे, और द रॉक, रैंडी के लिए मुश्किलें बढ़ा सकते हैं। यह इस स्टोरी को हाइप कर देगा, जिससे 10 मई 2025 को होने वाले प्रीमियम लाइव इवेंट को लेकर उत्साह बढ़ेगा।
#1 जॉन सीना द्वारा मैच में शर्त जोड़कर WWE Backlash 2025 में रैंडी ऑर्टन के खिलाफ मैच हाइप किया जा सकता है
जॉन सीना ने कहा है कि वह रेसलिंग खराब कर देंगे। अब इसको सच साबित करने के लिए वह एक ऐसा कदम उठा सकते हैं, जिसकी उम्मीद किसी ने नहीं की होगी। वह Backlash 2025 में रैंडी ऑर्टन के खिलाफ होने वाले अपने मैच में कोई शर्त जोड़ सकते हैं। जॉन चाहे तो यह फैसला ले सकते हैं कि हारने वाले को WWE छोड़ना होगा। वहीं वह इसको एक हार्डकोर मैच बना सकते हैं। इसके साथ ही वह अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच को एक स्टील केज या फिर स्ट्रीट फाइट में बदल सकते हैं। अगर इस मैच के दौरान वह कोई ऐसा कदम लेते हैं, जिससे नुकसान होता है, तो उससे वह रेसलिंग को खराब कर सकते हैं।