Ways WWE SummerSlam 2024 can end: WWE समरस्लैम (SummerSlam 2024) अब बस कुछ दिन दूर है। इस शो के शुरुआत से लेकर अंत तक सभी मुकाबले बेहद शानदार हैं लेकिन सफलता के लिए सबसे जरूरी होता है कि इसका अंत किस तरह से होता है। इसको फैंस तब और ज्यादा याद रखेंगे जब अंत में कुछ धमाकेदार होगा।
ऐसे में सोलो सिकोआ और अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स के बीच होने वाले मैच का नतीजा और उसके अंत में होने वाली चीजों का इसमें खासा योगदान होगा। संभावित तौर पर यही मैच मेन इवेंट में होगा। इस आर्टिकल में हम आपको तीन तरीके बताने वाले हैं जिनसे WWE SummerSlam 2024 का अंत देखने को मिल सकता है।
#3 रोमन रेंस वापसी करते हुए WWE SummerSlam 2024 में कोडी रोड्स की मदद कर सकते हैं
एक बेहद आसान और सबके दिमाग में चलने वाला पहलू यह है कि रोमन रेंस वापसी करते हुए कोडी रोड्स की मदद कर सकते हैं ताकि वह सोलो सिकोआ को अपने मैच में हरा दें। यह तब हो सकता है, जब मैच अपने अंतिम पलों की तरफ होगा। द ब्लडलाइन, कोडी पर हमला करने का प्रयास कर सकती है।
रोमन रेंस पर सोलो सिकोआ ने पिछले कुछ समय में काफी तंज कसा है, तो ऐसे में उनको हार दिलाना पूर्व अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन के मन में काफी समय से होगा। इस तरह से रोड्स अपना टाइटल रिटेन कर लेंगे और हमें रोमन और सोलो के मुकाबले की स्टोरी मिल जाएगी।
#2 WWE SummerSlam 2024 के अंत में रोमन रेंस द्वारा सोलो सिकोआ को कंफ्रंट किया जा सकता है
रोमन रेंस को मैच में वापस आने की जरूरत नहीं है। वह चाहें तो मैच के बाद नजर आ सकते हैं। इसके चलते ना सिर्फ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए मैच भी अच्छा हो जाएगा, बल्कि उसके बाद वाले सैगमेंट को भी फैंस उतनी ही बेताबी से देखेंगे।
रोमन के साथ पॉल हेमन और जिमी उसो भी हो सकते हैं। यह बात ठीक है कि पॉल रेसलिंग नहीं करते हैं लेकिन उनके काम का अंदाज ऐसा है कि इस पूरे पल में चार चांद लग जाएंगे। यहां जरूरी नहीं कि कोई एक्शन हो, बल्कि सिर्फ घूरने भर से भी कमाल हो जाएगा।
#1 WWE दिग्गज द रॉक सबसे अलग और चौंकाने वाली वापसी कर सकते हैं
द रॉक ने WrestleMania XL के बाद वाले Raw में कोडी रोड्स को कहा था कि वह जब वापस आएंगे, तो उनके पीछे आएंगे। यह एक इशारा था कि इनके बीच में एक स्टोरी होगी और चूंकि अब द रॉक की फिल्म की शूटिंग हो चुकी है, तो ऐसे में वह वापसी कर सकते हैं।यहां यह बात ध्यान देने वाली है कि रॉक ने ही रोड्स को WrestleMania XL की नाईट 1 में हुए टैग टीम मैच में पिन किया था। ऐसे में वह चाहें, तो कोडी के टाइटल के लिए चैलेंज कर सकते हैं।
द रॉक ने WrestleMania XL के बाद वाले Raw में कहा भी था कि उन्होंने कभी भी उस टाइटल को अपने नाम नहीं किया है। रॉक, कोडी के चैंपियनशिप रिटेन करने के बाद आ सकते हैं और उन्हें कंफ्रंट करते हुए आगे के लिए मैच टीज़ कर सकते हैं।