Beautiful Women's Champion: WWE में पहले मेंस सुपरस्टार्स का बोल-बाला हुआ करता था। इसके बाद दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी में विमेंस रेवोल्यूशन के जरिए फीमेल स्टार्स को मेंस सुपरस्टार्स के बराबर का दर्जा दिया गया। मौजूदा समय में मेंस रेसलर्स की तरह विमेंस सुपरस्टार्स में भी बेहतरीन इन-रिंग स्किल्स मौजूद हैं। यही नहीं, WWE में मौजूद विमेंस स्टार्स फाइट करने में माहिर होने के साथ-साथ बला की खूबसूरत भी हैं। इस आर्टिकल में हम WWE की 3 ऐसी मौजूदा विमेंस चैंपियन का जिक्र करने वाले हैं जो खूबसूरती के मामले में बॉलीवुड-हॉलीवुड एक्ट्रेस को टक्कर देती हैं।3- WWE विमेंस आईसी चैंपियन लायरा वैल्किरिया बला की खूबसूरत हैं View this post on Instagram Instagram Postलायरा वैल्किरिया ने इस हफ्ते Raw में पहली विमेंस आईसी चैंपियन बनते हुए इतिहास रच दिया। लायरा ने टूर्नामेंट के फाइनल में डकोटा को हराकर यह कारनामा किया। बता दें, वैल्किरिया केवल लड़ने में माहिर नहीं हैं लेकिन वो काफी खूबसूरत भी हैं।यही नहीं, खूबसूरती के मामले में वो कई बॉलीवुड-हॉलीवुड एक्ट्रेस को भी टक्कर देती हैं। संभव है कि लायरा वैल्किरिया आगे चलकर हॉलीवुड में हाथ आजमाने का फैसला कर सकती हैं। इस स्थिति में देखना रोचक होगा कि लायरा बड़ी हॉलीवुड एक्ट्रेस बन पाती हैं या नहीं।2- जूलिया WWE में NXT विमेंस चैंपियन बन चुकी हैं View this post on Instagram Instagram Postजूलिया WWE में आने से पहले ही रेसलिंग की दुनिया में काफी लोकप्रिय हो गई थीं। उन्होंने पिछले हफ्ते संपन्न हुए New Year's Evil में रॉक्सेन परेज़ से NXT चैंपियनशिप जीत ली थी। नई NXT चैंपियन जूलिया भी काफी खूबसूरत हैं और सोशल मीडिया पर अक्सर उनकी खूबसूरती के चर्चे होते रहते हैं।बता दें, जूलिया को WWE का हिस्सा बने अभी कुछ ही महीने हुए हैं। इतने कम समय में ही उन्हें टॉप टाइटल सौंप देना दर्शाता है कि कंपनी के पास उनके लिए बड़े प्लान हैं। जूलिया का WWE में भविष्य उज्जवल लग रहा है और संभव है कि उन्हें 2025 का अंत होने से पहले ही मेन रोस्टर में लाया जा सकता है।1- WWE विमेंस चैंपियन टिफनी स्ट्रैटन को फैंस काफी पसंद करते हैं View this post on Instagram Instagram Postटिफनी स्ट्रैटन फैंस के चहेते सुपरस्टार्स में से एक हैं और हील होने के बावजूद उन्हें क्राउड द्वारा चीयर किया जाता है। बता दें, टिफनी मौजूदा समय में अपने रेसलिंग करियर के शिखर पर पहुंच चुकी हैं। उन्होंने कुछ हफ्ते पहले SmackDown में नाया जैक्स से WWE विमेंस चैंपियनशिप जीत ली थी।स्ट्रैटन को WWE के सबसे खूबसूरत रेसलर्स में से एक माना जाता है। टिफनी स्ट्रैटन द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई तस्वीरों के कमेंट सेक्शन में फैंस उनकी खूबसूरती की तारीफ करने से नहीं थकते हैं। टिफनी का खूबसूरत होना ही बड़ा कारण है कि क्यों हील होने के बावजूद WWE फैंस उन्हें काफी पसंद करते हैं।