3 घटिया तरीके जो John Cena WrestleMania 41 में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप जीतने के लिए अपना सकते हैं

WWE WrestleMania 41 में हील के रूप में जॉन सीना यह कर सकते हैं (Photo: WWE.com)
WrestleMania 41 में हील के रूप में जॉन सीना आएंगे (Photo: WWE.com)

Wrong Ways John Cena Can Use Win Championship: WWE एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) मैच जीतकर जॉन सीना (John Cena) ने WrestleMania 41 में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स के खिलाफ एक मौका प्राप्त कर लिया है। यह मैच कंपनी ने ऑफिशियल कर दिया है। इस मुकाबले से पहले ही Elimination Chamber 2025 में जॉन एक हील बन चुके हैं। ऐसे में वह इसी किरदार के तहत ही जीत पाने का प्रयास करते हुए नजर आ सकते हैं। इस आधार पर आइए जानते हैं वह तीन घटिया तरीके जो जॉन सीना WrestleMania 41 में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप जीतने के लिए अपना सकते हैं।

Ad

#3 जॉन सीना WWE WrestleMania 41 में ब्रास नकल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं

Ad

जॉन सीना एक हील हैं। अब ऐसे में वह एक घटिया तरीका इस्तेमाल करते हुए ब्रास नकल्स से अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स पर हमला कर सकते हैं। यह पहला मौका नहीं होगा जब किसी हील ने ऐसा किया है। अगर जॉन को ब्रास नकल्स इस्तेमाल करते हुए रेफरी देख लेते हैं और वह मैच खत्म करने का प्रयास करते हैं, तो उस समय द रॉक आकर ऑफिशियल को धमका सकते हैं। ऐसा करके वह जॉन सीना की मदद कर सकते हैं।

#2 जॉन सीना WWE WrestleMania 41 में कोडी रोड्स को लहूलुहान कर सकते हैं

Ad

जॉन सीना ने जब Elimination Chamber 2025 में हील टर्न लिया था, तो उन्होंने अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स पर हमला करते हुए उन्हें लहूलुहान कर दिया था। वह ऐसा WrestleMania 41 में अपने टाइटल मैच के दौरान फिर से करते हुए इस किरदार को बढ़िया कर सकते हैं। रोड्स को भी इससे फायदा होगा, लेकिन इस तरीके से खून वाले पल देखकर फैंस को स्टोरी में मजा आएगा, और एंटरटेनमेंट भी भरपूर दिखाई देगा। यह जॉन के लिए भी जरूरी है क्योंकि वह ऐसा करके ही एक हील के रूप में नापसंद किए जा सकते हैं।

#1 WWE WrestleMania 41 में जॉन सीना द्वारा कोडी रोड्स की मां को निशाना बनाया जा सकता है

youtube-cover

कोडी रोड्स की WrestleMania XL में हुई स्टोरी में जितना योगदान उनका था, उसका कुछ हिस्सा उनकी मां का भी था। द रॉक ने रोड्स की मां को स्टोरी का हिस्सा बनाकर इसको पिछले साल बेहद शानदार बना दिया था। वह पिछले साल के सबसे बड़े शो में रोड्स के अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन बनने पर रिंग में नजर आई थीं। ऐसी उम्मीद है कि वह इस साल भी शोज ऑफ द शोज में रिंगसाइड होंगी। ऐसे में मैच के दौरान जॉन सीना टॉप हील की तरह कोडी की मां के पास जाकर बहस कर सकते हैं। कोडी का ध्यान मैच से भटक सकता है और सीना इसका फायदा उठा सकते हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications