3 WWE दिग्गज जिन्होंने तलाक के बाद दूसरे रेसलर्स से शादी की 

WWE, Brock Lesnar, The Undertaker, Michelle McCool, Sable, Edge, Beth Phoenix,
द अंडरटेकर और ब्रॉक लैसनर महानतम रेसलर्स में शामिल हैं (Photo: WWE.com, Michelle McCool Instagram)

WWE Legend Married Wrestlers: WWE सुपरस्टार्स का अपने वयस्त शेड्यूल की वजह से असल जिंदगी से तालमेल बिठाना काफी मुश्किल हो जाता है। यही कारण है कि सुपरस्टार्स कई बार परिवार के साथ समय बिताने के लिए लंबा ब्रेक लेते हुए दिखाई देते हैं। बता दें, कई ऐसे WWE रेसलर्स हैं जिन्होंने असल जिंदगी में केवल एक शादी की है और वो अभी तक रिश्ते निभाते हुए आए हैं। वहीं, कुछ ऐसे सुपरस्टार्स भी हैं जो कि कई मौकों पर शादी करते हुए दिखाई दे चुके हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 WWE दिग्गज का जिक्र करने वाले हैं जिन्होंने तलाक के बाद दूसरे रेसलर्स से शादी की।

Ad

3- WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर के साथ करीब दो दशकों से शादीशुदा हैं सेबल

Ad

ब्रॉक लैसनर मौजूदा समय में खुद से 10 साल बड़ी सेबल के साथ शादीशुदा हैं। बता दें, सेबल की ब्रॉक के साथ लव स्टोरी की तब शुरूआत हुई जब वो मार्क मेरो की वाइफ हुआ करती थीं। पूर्व विमेंस चैंपियन ने लैसनर के साथ रिलेशनशिप में आने के बाद मार्क को तलाक देने का फैसला किया था। इसके बाद सेबल और ब्रॉक लैसनर ने साल 2006 में शादी कर ली थी। ब्रॉक-सेबल की शादी को करीब दो दशक बीत चुके हैं और ये दोनों फिलहाल कनाडा में अपने बच्चों के साथ लाइमलाइट से दूर जीवन बिता रहे हैं।

2- WWE दिग्गज ऐज ने बेथ फीनिक्स से की शादी

Ad

WWE दिग्गज ऐज ने साल 2005 में अपनी दूसरी पत्नी लिसा ऑर्टिज़ को तलाक देने के बाद कई सालों तक शादी नहीं की। इस दौरान आर रेटेड सुपरस्टार का लीटा के साथ रिलेशनशिप देखने को मिला था। वहीं, ऐज की बेथ फीनिक्स के साथ लव स्टोरी की शुरूआत साल 2011 में हुई थी। इससे एक साल पहले बेथ ने जोई नाइट को तलाक दिया था। बता दें, ऐज और फीनिक्स कई सालों तक रिलेशनशिप में रहे थे और ये दोनों WWE दिग्गज आखिरकार साल 2016 में शादी के बंधन में बंध गए थे।

1- WWE दिग्गज द अंडरटेकर ने खुद से 14 साल छोटी मिशेल मैक्कूल से शादी की

द अंडरटेकर ने 1989 में जोडी लिन से शादी करने के एक साल बाद ही उन्हें तलाक दे दिया था। इसके बाद फिनॉम, सारा फ्रैंक के साथ शादी के बंधन में बंधे और इन दोनों का रिश्ता 2007 में खत्म हुआ। डैडमैन ने सारा से तलाक लेने के बाद दो बार की WWE डीवाज चैंपियन मिशेल मैक्कूल को डेट करना शुरू कर दिया। द अंडरटेकर ने कुछ सालों तक मिशेल को डेट करने के बाद आखिरकार उनसे 2010 में शादी कर ली और मौजूदा समय में इन दोनों की शादी को 15 साल हो चुके हैं। बता दें, WWE ने हाल ही में मैक्कूल को सम्मान देते हुए खुलासा किया कि उन्हें इस साल हॉल ऑफ फेम में शामिल किया जाएगा।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications